रायपुर:राजधानी के वेटलिफ्टर जूनियर नेशनल चैंपियन भावेश सारंग खेल कोटे के तहत भारतीय थल सेना में हवलदार के पद पर चनीयत होने में कामयाब रहे है। खेल कोटे के अंतर्गत हवलदार एवं नायब सूबेदार हेतु सीधी भरती के लिए राजधानी रायपुर के भावेश सारंग को चयन प्रक्रिया हेतु 11 से 15 दिसंबर 2023 को पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में बुलाया गया था,चयन प्रक्रिया में भाग लेते हुए भावेश सारंग ने 135किलोग्राम स्नैच ओर 170 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 305 किलोग्राम वजन उठाया था।
चयन प्रक्रिया में सफल होने के पश्चात भावेश सारंग का हवलदार पद के लिए चयन किया गया है, भावेश सारंग जय सतनाम व्यायाम शाला में अपना नियमित अभ्यास करते है एवं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए,एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की थी, भावेश सारंग की इस कामयाबी पर रायपुर जिला संघ व जय सतनाम व्यायाम शाला के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है!