बेमेतरा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महारूद्राभिषेक जगद्गुरू शंकराचार्य महाराज के संग सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी ८ मार्च को महाशिवरात्रि पर आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सलधा आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने कहा 7 मार्च को सायं 4 बजे ‘परमाराध्य’ ” परमधर्माधीश” उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज’१००८’ का आगमन हो रहा है, महाशिवरात्रि के दिन दोपहर १ बजे सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु शिव भक्तों के साथ सामूहिक रूप से प्रतिवर्ष की भांति महारूद्राभिषेक होगा । उन्होंने श्रद्धालुओं से सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित किया है।