नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मोदी, उनका प्रचारतंत्र और मित्र मीडिया गरीबों और किसानों के दुश्मन हैं।जब बात भारत बनाने वालों के हित की आती है तो ‘सरकारी एक्सपर्ट्स’ को बजट की चिंता सताने लगती है, पर बात बजट की नहीं, नीयत की है।
उन्होंने कहा उद्योगपति मित्रों के लाखों करोड़ों के ऋण और टैक्स माफी पर चुप, उन्हें जल, जंगल और ज़मीन भेंट किए जाने पर चुप, PSUs को औने पौने दाम पर बेचे जाने पर चुप।पर किसानों को MSP की गारंटी, गृहलक्ष्मियों को सम्मान और अग्निवीरों को पेंशन देने की बात पर – सवाल ही सवाल।राहुल गांधी ने कहा इतिहास गवाह है कि कांग्रेस बड़े और क्रांतिकारी कदम लेने से कभी डरी नहीं है। हरित क्रांति हो, बैंक राष्ट्रीयकरण हो, पब्लिक सेक्टर्स का निर्माण हो या फिर आर्थिक उदारीकरण, हमारे फैसलों ने हमेशा देश के भविष्य की नींव रखी है।आज हर किसान को MSP दिलाना वक्त की मांग है और कांग्रेस का यह फैसला भी मील का पत्थर साबित होगा। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था समेत देश के करोड़ों किसान परिवारों का जीवन बदल कर रख देगा।हम फैसले राजनीति के लिए नहीं, देश के लिए करते हैं।