रायपुर:खण्डवा में 06 – 08 जनवरी को आयोजित 10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 12 सदस्यीय छ ग की टीम में शामिल गुजराती उ मा शाला के 05 विद्यार्थियों ने 04 स्वर्ण, 01 रजत और 01 काँस्य पदक सहित कुल 06 पदक जीतकर शानदार सफलता अर्जित की। इस चैंपियनशिप में छ ग को कुल 08 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए जिसमे 04 स्वर्ण पदक गुजराती शाला (हिन्दी एवँ अंग्रेजी माध्यम) के खिलाड़ियों ने जीता।पदक विजेता पांचो विद्यार्थी प्रियंका साहू (दो स्वर्ण पदक), मंजू साहू (स्वर्ण पदक), दृष्टि पटेल (स्वर्ण पदक), सदानन्द प्रसाद भंजदेव (रजत पदक) और यश राय (काँस्य पदक) (चारों काँस्य पदक)राज्य का नाम रौशन करने वाले गुजराती स्कूल के विद्यार्थी खिलाड़ियों / अधिकारियों को बधाई देते हुए लगभग ₹20,000 (बीस हज़ार रुपये मात्र) की प्रोत्साहन राशि वितरित की तथा संबंधित खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र, मोमेन्टो, ट्रॉफी आदि अपने करकमलों से वितरित कर सम्मानित किया।

ब्रेकिंग
- राज्य में भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर दिया, ज़ोर
- भू-अभिलेख सुधार, डिजिटल सर्वे और राजस्व न्यायालयों में मामलों के त्वरित निराकरण को लेकर हुई, विस्तृत चर्चा
- मंत्रिपरिषद द्वारा वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान दिए जाने के निर्णय हेतु व्यक्त किया, आभार
- परंपरागत से आधुनिक खेती की ओर: लालसुहनार के साधूराम की कहानी बनी,सैकड़ों किसानों के लिए मिसाल
- ‘बस्तर संभाग के 1.15 लाख कृषकों को 600 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण