+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

गुजराती स्कूल में वार्षिकोत्सव “उमँग 2023” संपन्न

118views
Share Now

रायपुर : गुजराती बाल मंदिर,  गुजराती प्राथमिक शाला एवँ  गुजराती उ मा शाला रायपुर का संयुक्त शालेय वार्षिकोत्सव “उमँग 2023” में प्रबन्ध समिति  गुजराती शिक्षण संघ अंतर्गत  संरक्षण समिति एवँ  कार्यवाही समिति के पदाधिकारियों एवँ सदस्यों की प्रेरणादायी उपस्थिति थी।

*शालेय वार्षिकोत्सव – सांस्कृतिक कार्यक्रम “”उमँग 2023″”  संरक्षण समिति के अध्यक्ष रामजी भाई पटेल (मुख्य अतिथि), उपाध्यक्ष मगन भाई पटेल, सदस्य  बाबु भाई पटेल, सदस्य  जयन्ती भाई पटेल विशिष्ट अतिथि,  कार्यवाही समिति के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल (कार्यक्रम अध्यक्ष), उपाध्यक्ष माननीय  अशोक भाई पटेल, सचिव द्वय  तुलसीदास पटेल एवँ  अशोक देवसीभाई पटेल, सह सचिव माननीय  दिनेश भाई पटेल, कार्यकारिणी सदस्य गण प्रवीण भाई पटेल, हेमन्त गोहिल एवँ सुनील पंडया के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

*शालेय वार्षिकोत्सव की समस्त 21 प्रस्तुतियां अपनी थीम “उमँग 2023” की सार्थकता की सर्वप्रथम कसौटी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उसके कारण भारत देश मे व्याप्त उमँग और उल्लास का वातावरण को मँच पर मंचन करना रहा जो सफल रहा।*

*प्रस्तुतकर्ता विद्यार्थियों ने 21 जनवरी 2024 को रायपुर VIP रोड स्थित श्री राम मंदिर में और 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने अयोध्या चलने का प्रभावशाली आव्हान किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, देशभक्ति, रामायण और महाभारत के अनेक प्रसंगो, बालिकाओं की समस्या और निवारण, नारीशक्ति, शिक्षा के महत्व आदि समसामयिक विषयों पर दमदार प्रस्तुतियां नृत्य और प्रहसन के माध्यम से रही।

*स्वागत भाषण और कार्यक्रम की जानकारी और प्रतिवेदन प्राचार्य अनीस मेमन ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन  योगिता टांक (प्रभारी – प्राथमिक विभाग) ने किया।*

 

Share Now

Leave a Response