रायपुर : .उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सरगुजा सेक्टर ने एक तरफा मुकाबले में कोरबा सेक्टर को 10 विकेट से पराजित किया। कोरबा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 16.2 ओवर में 117 रन में आलआउट हो गई। करण ने 32 गेंद में 41 रन बनाए व जयन्त ने 14 गेंद में 32 रन बनाए। सरगुजा के राहुल ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए ,कृष्ण ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में सरगुजा की टीम 11.5 ओवर में बिना विकेट खोए 118 बना कर मैच आसानी से 10 विकेट से जीत लिया। अमन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंद में 92 रन बनाए।
विप्र ट्रॉफी का दूसरा मैच जांजगीर सेक्टर और रायगढ़ सेक्टर के बीच खेला गया। जांजगीर ने पहले बैटिंग करते हुए 11.2 ओवर में 64 रन में आलआउट हो गई। नरेंद्र ने 18 गेंद में 21 रन बनाए ।रायगढ़ सेक्टर के सचिन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में पांच रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर रायगढ़ सेक्टर ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। सचिन ने 19 गेंद में 26 रन बनाए। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि आज उदघाटन अवसर पर एल. एन. आई. पी. के एसोसिएट प्रोफेसर दिलीप तिर्की विशेष रूप से उपस्थित थे।16 दिसंबर को प्रतियोगिता के दूसरे दिवस दुर्ग सेक्टर एवं बस्तर सेक्टर के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच सरगुजा सेक्टर और बिलासपुर सेक्टर के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन आयोजन सचिव डॉ. कैलाश शर्मा, राजेश तिवारी एवं ज्ञानेंद्र भाई द्वारा किया गया ।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग
- गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – अरुण साव
- मुख्यमंत्री से सांसद मनोज तिवारी ने की, सौजन्य भेंट
- 13 सेवाएं अब पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के दायरे में
- सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने स्वरा प्रतिष्ठान का भव्य किया,शुभारंभ