+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, October 18, 2024
दुनिया

कतर ने इसराइल और हमास को अस्थाई युद्धविराम के लिए किया,राज़ी

119views
Share Now

नई दिल्ली:आज दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश है जो एक मध्यस्थ के तौर पर क़तर का मुक़ाबला कर सके.अमेरिका, इसराइल और हमास से लगातार बातचीत के ज़रिये क़तर ने ये समझौता करवाने में बड़ी भूमिका निभाई है.दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत हमास चार दिनों में ग़ज़ा से 50 बंधकों को रिहा करेगा और इसराइल 150 फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.इसराइल और हमास के बीच चार दिन के युद्ध विराम की ख़बर ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि शायद आने वाले दिनों में इस युद्ध से पैदा हुए मानवीय संकट से निपटा जा सकेगा.साथ ही मध्य-पूर्व के इस छोटे से देश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इस क्षेत्र का निर्विवाद मध्यस्थ है.

Share Now

Leave a Response