+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
Uncategorized

चीन में ‘रहस्यमय निमोनिया’ के बढ़ रहे, मामले

162views
Share Now

नई दिल्ली:चीन में बच्चों में एन9एन2  के मामले तेजी से फैल रहे हैं. साथ ही सांस लेने संबंधी बीमारी से भी काफी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा साफ-सफाई की नियमित प्रथाओं का पालन करें और यदि आपको लगता है कि कोई है, जिसे यह श्वसन संबंधी बीमारी या संक्रमण है, क्योंकि इनमें से बहुत से मामले वायरल हैं और वे दूसरे इसकी चपेट में आ सकते हैं, तो दूसरों से दूरी बनाए रखने का प्रयास करें. उन्‍होंने कहा कि यदि किसी को श्वसन संबंधी बीमारी या संक्रमण है, तो वह सावधान रहें और दूसरे लोगों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करे. हालांकि, भारत में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

 

Share Now

Leave a Response