नई दिल्ली: पावन अयोध्या जी का कोना-कोना भक्ति की दिव्य आभा की अलौकिक छटा से दीप्त है।यह जानकारी देते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पूज्य संतों के आशीर्वाद व प्रदेश वासियों के सहयोग से ‘राममय’ अयोध्या में इस वर्ष भी सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ है।उन्होंने कहा यह दिव्य उपलब्धि सभी रामभक्तों को समर्पित है।ज 22 लाख से अधिक दिव्य दीपशिखाओं से दीप्त श्री अयोध्या जी की पावन धरा अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा दिव्य दीपोत्सव से उत्पन्न ‘प्रकाश’ प्रदेश वासियों के जीवन में समता, सद्भाव, आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों की ‘मर्यादा’ को अभिवर्धित करे, यही प्रार्थना है।