बेमेतरा: दीपावली के पावन पर्व पर अन्नंत उत्तराम्नाय ज्योतिष् पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज “१००८”का ९ नवंबर को छत्तीसगढ़ आगमन होगा।यह जानकारी देते हुए सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के प्रमुख ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने बताया कि 9 नवंबर को हरीश शाह बिलासपुर चिरचिदा रोड ,१० नवंबर को धनतेरस पूजन करके,११ नवंबर को सिमगा बेमेतरा होते हुए २ से ३ बजे तक सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा पहुंचेंगे ।
जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज चतुर्दशी यम पूजन करके, १२ नवंबर रविवार को दोपहर में कवर्धा श्री शंकरा भवनम् में दीपावली लक्ष्मी पूजन,१३ नवंबर को बेमेतरा होते हुए शंकराचार्य आश्रम रायपुर पहुँचेंगे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुभक्तजन सपरिवार इष्ट मित्रों सहित दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।