महासमुंद:छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे महासमुंद की टीम उपविजेता बनी।
इस अभियान की शुरुआत कांकेर से शुरू हुआ जिसमे महासमुंद टीम ने बस्तर को 126 रनों से हराकर अपना पहला मैच जीता जिसमें कप्तान अनमोल द्विवेदी के शानदार 83 रन,आयुष द्विवेदी के 51 रन,श्रेयांश के 47 रन शामिल थे, वही गेंद बाजी मे अनमोल ने 4 विकेट,आयुष और मेहुल ने 2-2 विकेट लिए ।
वहीं महासमुंद का दूसरा मैच मेजबान कांकेर से हुआ जिसमें महासमुंद टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/7 रन बनाया ने इस मैच मे कप्तान अनमोल ने शानदार 113 रन, श्रेयांश के 52 रन की पारी खेली और गेंदबाजी मे आयुष के हैट्रिक के साथ 5 विकेट, संकल्प और धैर्य ने 2-2 विकेट लिए, जवाब मे कांकेर की टीम 111रनों पर सिमट गई, और शानदार विजय हासिल की करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इसके पश्चात सेमीफाइनल में महासमुंद का मुकाबला कोरबा के साथ हुआ। जिसमे कोरबा पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों पर आउट हो गई जिसमे महासमुंद के गेंदबाज आयुष के 4 ,संकल्प और अनमोल के 2-2 विकेट शामिल थे, जवाब मे महासमुंद की टीम ने 2विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
फाइनल मुकाबले में महासमुंद टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लिया और 45.5 ओवर में 145 रन पर जशपुर की टीम को समेट दिया। संकल्प,आयुष और मेहुल ने 3-3 विकेट प्राप्त किए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कोई भी खिलाडी पिच पर टिकने मे कामयाब नही हो पाया और महासमुंद की टीम 95 रन पर सिमट गई, और उप विजेता के रूप मे संतोष करना पड़ा।
महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की टीम हर वर्ग मे अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस उपलब्धि के लिए टीम के कोच आलोक द्विवेदी, तृपेश साहू मैनेजर शैलेष शुक्ला, टीम के चयनकर्ता राजेश शर्मा, तुषार चौहान, आनंद कामदार संघ के कोषाध्यक्ष सलीम कुरेशी एवं संघ के सचिव विनोद शर्मा अध्यक्ष शशांक मोघे जी ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।