+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

अगस्त माह में अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रमों ने बढ़ाया क्षेत्र में उत्साह

80views
Share Now

रायपुर: रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा अगस्त महीने में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एपीएल के आसपास के ग्रामों रायखेड़ा, चिचोली, गैतरा, भाटापारा, गौरखेड़ा, ताराशिव, इत्यादि गांव में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, व आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। जिसके तहत अगस्त के शुरुआत में ही शिशुओं के सुपोषण हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाए जाने वाले के विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसमें 1 से 7 अगस्त तक अलग अलग ग्रामों की कुल 160 शिशुवती व गर्भवती महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के फायदों एवं सुपोषण से संबंधित जानकारी दी गई।

वहीं महिलाओं तथा युवतियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित तौर पर महीने के अंतिम सप्ताह में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य व चिकित्सा शिविर भी आयोजित कराता है। इसी के तहत गत मंगलवार को निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पास के ग्राम पंचायत रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा एवं भाटापारा गांव की कुल 90 महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श के साथ साथ दवाइयां भी प्रदान की गई।

इसी दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा पास के ग्राम पंचायत खम्हरिया में वॉलीबॉल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित कर खेल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं खेल दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। गौर करने की बात है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम खम्हरिया में वॉलीबॉल कोचिंग में विशेष सहयोग प्रदान कर गांव के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे प्रत्येक वर्ष इस गांव के बच्चों का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय टीम में होता आ रहा है। इस वर्ष भी कुल 14 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टीम में हुआ है।

इसके अलावा अगस्त के दूसरे सप्ताह अर्थात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अदाणी पावर लिमिटेड द्वारा ग्राम रायखेड़ा में स्थित अपने संयंत्र परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संयंत्र के प्रमुख श्री गट्टू रामभव द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से पास के गांवों की 35 बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों पर आधारित बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। अपने उद्बोधन में श्री रामभव गट्टू ने कहा कि ”मैं देश की स्वतंत्रता के शहीदों को नमन करता हूँ। अगर उन्होंने अपना बलिदान ना दिया होता तो आज हमारे देश की तस्वीर कुछ और ही होती।” इस दौरान श्री गट्टू ने भविष्य में देश को और आगे ले जाने की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए सभी के समग्र प्रयासों से ही देश के आगे बढ़ते रहने की बात कही।

अगस्त महीने के अंतिम दिनों में भाई बहन के पावन त्योहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सुरक्षा के सूत्रधार व रक्षक क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के संग राखी का त्योहार मनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय कोचिंग सेण्टर, तराशिव के बच्चों द्वारा पुलिस थाना प्रमुख खरोरा के श्री कृष्णा कुमार देशमुख एवं अन्य पुलिसकर्मियो को राखी बांध कर उन्हें उनके कार्य के प्रति गौरवान्वित किया। बच्चों में बड़ा ही उत्साह की भावना को देखते हुए थाना प्रमुख श्री कृष्णा कुमार देशमुख ने अदाणी फाउंडेशन एवं उपस्थित सभी बच्चों के प्रति धन्यवाद एवं कृतज्ञता प्रकट की।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा अगस्त में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में एपीएल व फाउंडेशन के टीम सहित क्षेत्र के प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Share Now

Leave a Response