नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।
PM मोदी ने नवरात्रि में दिल्ली NCR वासियों को इसकी सौगात दी है। लोगों द्वारा इस कदम को बेहद सराहनीय बताया जा रहा है। इस ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ रखा गया है।
पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर तक का सफर किया जाएगा। उद्घाटन के बाद से रैपिड रेल का परिचालन शुरू कर दिया गया। RRTS कॉरिडोर के तहत चलने वाली रैपिड रेल की वजह से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ के बीच का उनका सफर भी बहुत कम समय में सम्भव हो पाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ में यात्रा की और स्कूली बच्चों व ट्रेन स्टाफ के साथ बातचीत की।