नई दिल्ली:हम कहाँ जाएं? क्या ग़ज़ा में कोई सुरक्षित जगह है? हमारा मोहल्ला शांत और ख़ूबसूरत था पर अब यहां छिपने की जगह नहीं है.
गाजा के रिमाल मोहल्ले के लोगों के ये शब्द हैं
इसराइल ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है और इसकी ज़द में आम लोग भी आ रहे हैं. इसराइली हमले में दर्जनों रिहाइशी इमारतों को नुकसान पहुँचा है. इससे पहले फ़लस्तीनी हिमायती चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल पर ज़बरदस्त हमला किया था. हमास के आतंकवादी हमले में अब तक 1200 लोगों की जान जाने की ख़बर है.गाजा के रिमाल मोहल्ले के लोगों ने कहा मैंने अपने जीवन के सात सबसे मुश्किल घंटे रिमाल में बिताए हैं. आसमान से इसराइली फ़ाइटर जेट बम गिरा रहे थे. हमास के हमले का बदला लिया जा रहा था.
.