+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

भाजपा प्रवेश के बाद प्रथम बेमेतरा आगमन पर योगेश तिवारी का समर्थकों ने गर्मजोशी से किया, स्वागत

97views
Share Now

बेमेतरा,  किसान नेता योगेश तिवारी के भाजपा प्रवेश के बाद प्रथम बेमेतरा आगमन पर समर्थकों ने शहर के सिग्नल चौक व कोबिया वार्ड में आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रवेश पर शहरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद राम मंदिर प्रांगण पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठी पार्षद नीतू कोठारी को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जमीन वापस होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पार्षद नीतू को हमारा पूरा समर्थन है। इस दौरान गिरीश गबेल, प्रवीण नीलू राजपूत, गोलू कोशले, रानू वर्मा, अजय शुक्ला, टिकेश्वर, दिलीप पटेल, कौशल साहू, भानु साहू, संजय निषाद, यादवराम  साहू, रमेश साहू, कमलेश वर्मा , दिनेश वर्मा, युवराज वर्मा, संतोष वर्मा, नंदू राठी, नंदू गुप्ता, राजा शर्मा, बबलू शर्मा, तुषार साहू, राजेश दीवान, देवाराम साहू, रामविशाल मिश्रा, रामप्रसाद निषाद, रूपेंद्र तिवारी, केशलाल साहू, मनोज दुबे, किशन पटेल, अजय मिश्रा, धनेश वर्मा, देव्यांश शर्मा, राजू साहू, मृत्युजय दुबे, मनोज सिन्हा, यशवंत टंडन , बलराम राय, नरेश राय, विक्की चौबे, तीरथ वर्मा, मयंक तिवारी, भानु साहू, ईश्वर पाठक, ईश्वर साहू, पारस जायसवाल, संतोष चौहान, शिवम तिवारी, तुषार राजपूत, नागेश्वर निषाद, सत्यम शर्मा, मोहेंद्र साहू, वैभव यादव, गौरव यदू,आर्यन साहू, रामचरण सिन्हा, शेष नारायण साहू, बिहारी साहू, उत्तम पाटकर, हर्षवर्धन वर्मा आदि उपस्थित थे।

केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में शामिल होकर लोगों की सेवा का सौभाग्य मिला है। बीते 8 वर्षों से बेमेतरा विधानसभा में किसान नेता के रूप में आम जनों की सेवा में लग रहा।अब भाजपा में शामिल होने से दोगुनी ताकत से लोगों की सेवा करना जारी रहेगा। मोदी सरकार की योजनाओं का परिणाम है कि आज गरीब के सिर में छत, महिलाओं की रसोई में गैस कनेक्शन, गरीब परिवार को 5 लाख तक मुफ्त इलाज, हर घर में नल कनेक्शन से जल पहुचाने समेत अन्य योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

Share Now

Leave a Response