बेमेतरा: आश्विन कृष्ण एकादशी कल 9 oct सोमवार को १२ बजे शिवगंगा नदी में तटबंध एवं घाट निर्माण का भूमि पूजन होगा।
उत्तराम्नाय ज्योतिष् पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के सानिध्य में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे जी एवं विधायक आशीष छाबड़ा , सलधा ग्राम पंचायत के सरपंच बेदीन बाई सहदेव साहू तथा समस्त सदस्यों के उपस्थिति में संपन्न होगा।