+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
खेल

कल 8 अक्तूबर को प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य बेंचप्रेस प्रतियोगिता

93views
Share Now

दुर्ग: कल 8 अक्तूबर  को प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य बेंचप्रेस (पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ द्वारा पॉवर जिम व फ़िटनेस प्लानेट जिम पॉवर जिम के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग 18 वर्ष तक, जूनियर 23 वर्ष तक (बालक व बालिका), सीनियर वर्ग (ओपन) तथा मास्टर वर्ग 40 वर्ष से अधिक, 50 वर्ष से अधिक, 60 वर्ष से अधिक (महिला एवं पुरुष) बेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 15 ज़िले के 250 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल भाग लेंगे ।

इस प्रतियोगिता में स्ट्रोंग मेन, स्ट्रोंग विमन ऑफ़ छत्तीसगढ़ का ख़िताब, तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लिफ़्टर्स को नगद पुरस्कार, ट्राफ़ी, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा

खिलाड़ियों एवं आफ़्फ़ीसियलस के भोजन व्यवस्था संघ द्वारा किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य बेंचप्रेस की प्रतियोगिता प्रथक रूप में पॉवर जिम भिलाई में पहली बार आयोजित किया जा रहा है ।

इस राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पदक विजेता खिलाड़ियों को पौधे एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।

इस आयोजन में पॉवर जिम में नव निर्मित डोम शेड का लोकार्पण एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे माननीय विधायक  देवेंद्र यादव , द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर महापौर  नीरज पाल, पार्षद  लक्ष्मीपति राजू, पूर्व सीएसपी  वीरेन्द्र सथपती, जी सुरेश बाबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय (सब जूनियर/जूनियर/सीनियर/मास्टर महिला-पुरुष) राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ टीम में किया जाएगा जो कि दिनांक 22 से 27 नवम्बर 2023 तक बंगलोर में होगी ।यह जानकारीकृष्णा साहू, सचिव छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ (विक्रम, शहीद गुंडाधुर एवं वीर हनुमान सिंह अवॉर्डेड) ने दी है।

 

Share Now

Leave a Response