+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

किसान समृद्धि केंद्रों में बड़ी संख्या में जुटे, छत्तीसगढ़ के किसान

80views
Share Now

रायपुर:भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की सहूलियत के लिए देशभर में सवा लाख से अधिक किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की है। इन समृद्धि केंद्रों में किसानों के आवश्यकता के सभी सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही किसानों के हित में चलने वाली समस्त शासकीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी  इन केंद्रों में किसानों को परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।  कुल मिलाकर यह किसानों के लिए “एक दुकान, सभी प्रकार का समाधान” का केंद्र होगा। श्री साहू ने बताया कि मोदी जी किसानों की समृद्धि के लिए संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री जहां एक तरफ किसानी की लागत कम करने के लिए रासायनिक खाद में अभूतपूर्व छूट दे रहे हैं, वहीं अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी अभूतपूर्व वृद्धि कर रहे हैं। जहां भारत के किसानों को यूरिया ₹266 प्रति बोरी में मिलती है वही उतनी ही यूरिया पाकिस्तान में ₹800 में बांग्लादेश में ₹720 में चीन में 2100 रुपए में और अमेरिका में ₹3000 में किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त भारत के मोटे अन्न को “श्रीअन्न” के नाम से पूरे विश्व में बाजार दिलाने के लिए मोदी जी ने एक बड़ा अभियान छेड़ा है। इस प्रयास को आशातीत सफलता भी मिल रही है। इससे ना केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और विश्व के पटल पर हमारे भारत के किसानों की पहचान बनेगी। किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ किसान परिवारों के खाते में अबतक 260000 करोड रुपए से भी अधिक राशि डाली जा चुकी है। चूंकि किसान ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं अतः ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो इस पर भी प्रधानमंत्री मोदी जी का विशेष ध्यान है  इसके तहत गांव-गांव में सड़कें, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, घर-घर पानी पहुंचे इसलिए नल जल योजना, प्रत्येक घर में शौचालय, सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय सहित कई विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। साथ ही पीएम ने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराने की महती योजना भी चलाई है। जिससे किसानों को यह पता चल सके की किस खेत में किस तत्व की कमी है और उसके अनुरूप वह अपनी खाद का उपयोग करें ताकि खेतों में अनाज का अधिकतम उत्पादन हो सके  मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी किसान हितैषी योजनाओं के लिए प्रदेश के सभी किसानों की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया है।

 

Share Now

Leave a Response