रायपुर:संभागीय शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा संभाग का निःशुल्क सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई.पी. रोड फुण्डहर किया जा चुका है। दुर्ग संभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 213 शासकीय एवं अशासकीय सदस्यो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मिलित हुए है।शिविर का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग ने किया।प्रथम दिवस का प्रारंभ प्रातः 06 बजे पूनम शुक्ला व श्रीमती ज्योति साहू द्वारा योगाभ्यास क्रिया कराया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आज के योग सत्र में दौरान विशेषज्ञ के रूप में डॉ अशोक भट्टर शिशु रोग विशेषज्ञ ने नवजात शिशुओं के देखरेख के विषय मे जानकारी प्रदान किया तत्पश्चात रविकांत कुम्भकार छत्तीसगढ़ योग आयोग के कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान किया, छबि राम साहू ने योग एवं उसका महत्व विषय मे अपने विचार रखा, डॉ भगवंत सिंह जी ने आधुनिक जीवन शैली और योग विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग का उद्देश्य इस संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से राज्य के जन-जन को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में वापस जाकर स्थानीय लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करेंगे। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए योग विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण को पूरी ईमानदारी से तन्मयता के साथ प्राप्त करने की बात कही।
सचिव एम एल पाण्डेय ने अध्यक्ष योग आयोग के निर्देशन में छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राज्य में संचालित योग गतिविधियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किए।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य राजेश नारा, एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ भगवंत सिंह सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष पं. रविशंकर विवि, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर रावतपुर सरकार विवि, गौरव देवांगन सहायक लेखाधिकारी, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, डॉ दिनेश नाग, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, ज्योति साहू, राजकुमार शर्मा सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित थे।