रायपुर :नगर निगम स्मार्ट सिटी का पैसा में किस कदर से भ्रष्टाचार हुआ है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है बूढ़ा तालाब का यह पाथवे जो कि अभी अभी बन रहा है और बहने लग गया है । बूढ़ा तालाब में 17 करोड़ से अधिक राशि इसी तरह बह रही है। इसी प्रकार से पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है ।चाहे वह सफाई का मामला हो ,चाहे वह बूढ़ा तालाब पर फुहारे का मामला ऐसे सैकड़ों मामला है । हजार भ्रष्टाचार के कारनामे इस मुगलिया शासित नगर निगम में हो रहा है।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ऐसे ही भ्रष्टाचार किया है 1327 करोड़ का ?यही है, रायपुर नगर निगम का भ्रष्टाचार का तांडव।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- सेंटपॉल स्कूल के 1978 -83 बैच के छात्रों ने स्कूल पहुंच कर याद किये, अपने पुराने दिन
- सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- धान खरीदी के एवज में 13.19 लाख किसानों को 14059 करोड़ रूपए का भुगतान
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित