+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

मनरेगा से अनंतराम का सपना हुआ, साकार

78views
Share Now

महासमुंद:सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवापारा कोटद्वारी के कृषक श्री अनंतराम का जीवनोपार्जन का माध्यम कृषि पर आधारित था। अनंतराम पेशे से लघु कृषक है, इनके पास कुल जमीन 4 एकड़ है। वह वर्षा की पानी के भरोसे धान की खेती करता था परन्तु कुछ वर्षों से बारिश की अनियमितता होने के कारण कृषि कार्य हेतु सिंचाई सुविधा ना होने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता था जिससे उसे अधिक परिश्रम एवं अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था और उत्पादन भी अपेक्षाकृत कम होता था एवं वर्ष में केवल एक ही फसल (खरीफ) ले पाता था।
अनंतराम ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के तहत निजी डबरी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में अर्जी दी। इसके लिए ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में अनंतराम के निजी भूमि में डबरी निर्माण का प्रस्ताव किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत महासमुंद द्वारा 15 जनवरी 2022 को 9.99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी। यह सूचना मिलते ही अनंतराम एवं उसके परिवार में खुशियों ने दस्तक दी।

Share Now

Leave a Response