+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
देश

सोनिया गांधी को बनाया जा सकता है,विपक्षी मोर्चे की अध्यक्ष

96views
Share Now

नई दिल्ली;बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में 2024 की रणनीति बनाई जा रही है.बेंगलुरु में आज औपचारिक रूप से मंत्रणा करेंगे कि कैसे अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार किया जाए और एकजुट होकर उसे मात दी जाए. इससे पूर्व बेंगलुरु में विपक्षी दलों के नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को रात्रिभोज के मौके पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी, जहां से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं.आज इस बैठक में शरद पवार भी शामिल होंगे. आज बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही इसका नाम, नेतृत्व और टैग लाइन भी तय किया जाएगा. कल शाम शुरू हुई बैठक में 2024 के लिए विपक्षी मोर्चे का नाम क्या हो, इस पर मंथन किया गया और सभी दलों से सुझाव मांगे गए. विपक्षी मोर्चे के नए नाम में INDIA शब्द होना ज़रूरी है. विपक्षी मोर्चे की टैगलाइन होगी UNITED WE STAND… नए मोर्चे की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है. कल जब बैठक शुरू हुई, तो शुरुआती 20 मिनट में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी के साथ बात करती दिखीं.  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और कुछ अन्य नेता भी मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में शामिल होंगे जो पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे.

Share Now

Leave a Response