+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

हरेली के दिन से छत्तीसगढ़ में हिन्दूओं के त्यौहारों की शुरूआत होती है – विकास उपाध्याय

98views
Share Now

रायपुर:। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय वैसे तो जनहित के कार्यों में हमेशा व्यस्त नजर आते हैं। आज विधायक विकास उपाध्याय बिलासपुर जाने से पूर्व ही सुबह सुबह अपने परिवारजनों के साथ निज निवास में रखे विभिन्न कृषि औजारों को साफ कर अपने आंगन में स्थित मंदिर के पास रखकर पूरे विधि-विधान से कृषि औजारों की पूजा की। इसके बाद वे गेड़ी चढ़कर इस त्यौहार को अपने परिवारजनों के साथ व निवास में कार्यरत् समस्त स्टॉफ को मिठाई व प्रसादी वितरण कर हर्षोल्लास के साथ इस पावन हरेली के त्यौहार को मनाये। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हरेली पर्व पर गेड़ी का बहुत ही महत्व है। प्रत्येक घर में गेड़ी का निर्माण किया जाता है, घर में जितने युवा बच्चे होते हैं उतनी ही बड़ी गेड़ी का निर्माण किया जाता है। हरेली के दिन से गेड़ी का भादो में तीजा, पोला के समय ही समापन होता है। घर के प्रत्येक व्यक्ति युवा, बच्चे सब गेड़ी चढ़कर इस पर्व को धूम-धाम से मनाकर आनंद लेते हैं।

 

Share Now

Leave a Response