रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले के ब्रम्हनडीह विकासखंड के ग्राम बिर्रा के दशहरा मैदान में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी, भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना की तथा समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इसके लिए हमने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, भूमिहीन मजदूरों सहित तमाम वर्गों के लिए जनहित में अनेक योजनाएं बनाई है। राज्य के 26 लाख किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। हमने धान की बम्पर पैदावार को देखते हुए इस वर्ष प्रति एकड़ 15 क्विंटल को बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी का निर्णय लिया है। हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

ब्रेकिंग
- आज 30 अप्रैल को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक
- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की दी, शुभकामनाएं
- विशेष लेख : सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान विशेष लेख नसीम अहमद खान
- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में योगेश तिवारी हुए, शामिल
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट परिवहन विभाग के अलावा बाहर भी लगाने की छूट दिया जाये:कांग्रेस