रायपुर:छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित बस्तर संभाग स्तरीय योग शिविर के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कवासी लखमा मंत्री शामिल हुए। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित बस्तर संभाग सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में तथा योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में “योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में किया गया।
संभागवार योग प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर संभाग के सफल आयोजन के पश्चात बस्तर संभाग सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनाँक 07 से 13 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है जिसमें बस्तर संभाग के समस्त जिलो से लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर लखमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राचीन एवं ऋषि मुनियों की देन है छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा बस्तर क्षेत्र के लोगों को योग से जोड़ते हुए स्वस्थ रखने का प्रयास का बहुत ही सराहनीय है मुख्यमंत्री की प्रेरणा से निरंतर प्रदेश में स्वास्थ्य के प्रति महाअभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के रविंद्र सिंह एवं राजेश नारा, एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ गजेंद्र अधिकारी यूनिसेफ संस्थान, डॉ मृत्युंजय राठौर एम्स रायपुर, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर रावतपुर सरकार विवि, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, राजू शर्मा सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित थे।

ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार – मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री ने कहा, ” हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं
- राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक
- राजिम कुंभ कल्प 2025: राज्यपाल कल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
- बृजमोहन अग्रवाल ने मौदहापारा स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार किया,मतदान