+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Thursday, September 19, 2024
खेल

23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप: बालिका खिलाड़ियों ने जीते 01 स्वर्ण सहित 07 पदक

144views
Share Now

*23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप भाटापारा में सम्पन्न। छ ग प्रदेश जूडो दल घोषित।*

*छ ग प्रदेश जूडो दल में DPS रायपुर की मनजोत कौर चयनित।*

*राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप 05 से 10 जुलाई 2023 को बेल्लारी कर्नाटक में आयोजित होगी।*

*रायपुर के बालिका खिलाड़ियों ने जीते 01 स्वर्ण सहित 07 पदक। भाटापारा, बलौदाबाजार : दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 17 & 18 जून 2023 को छ ग प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में भाटापारा बलौदाबाजार जिला जूडो संघ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SDOP, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी  आशीष अरोरा, विशेष अतिथि पूज्य सिन्धी पंचायत के  अनिल रोचलानी,  कैलाश बालानी थे जिन्होंने खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र वितरित किया तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों और जिला प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।*

*इस अवसर पर छ ग प्रदेश जूडो संघ के महासचिव  शम्भू सोनी ने राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्यीय छ ग राज्य जूडो टीम की घोषणा की जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल DPS रायपुर की कु मनजोत कौर चयनित हुई है।*

*रायपुर की 07 बालिकाओं ने इस राज्य प्रतियोगिता में अपने कोच श्वेता यादव, सूरज वर्मा, रेखा, कार्तिक स्वामी और राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में जीते हैं।*

*उल्लेखनीय हैं कि:-*
*दुर्ग से 02 बालक (प्रशान्त रॉय, वरुण कुमार लहरे और 02 बालिका (रुचि निर्मलकर, पूर्णिमा कुमारी),*
*कोंडागाँव से 02 बालक (योगेश सोरी, ज़ीशान हुसैन) और 01 बालिका (रंजीता कवासी),*
*बिलासपुर से 02 बालिका (आकाँक्षा जायसवाल, साधना जायसवाल),*
*बलौदाबाजार भाटापारा से 01 बालक (पी रजनीश राव) और 01 बालिका विभा देवांगन),*
*दंतेवाड़ा से 01 बालक (अहुबन तेलम),*
*सूरजपुर से 01 बालक (मोहम्मद अयान),*
*भिलाई से 01 बालिका (नन्दिनी सिंह) और*
*रायपुर से 01 बालिका (मनजोत कौर) छ ग राज्य जूडो टीम में चयनित हुए हैं।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोच का दायित्व  पी सुरेश राव और पी किरण तथा मैनेजर का दायित्व श्री अशोक पटेल सम्हालेंगे।चयनित खिलाड़ी और अधिकारी इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (IIS) बेल्लारी कर्नाटक में 05 से 10 जुलाई 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share Now

Leave a Response