नई दिल्ली: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार है।फर्स्ट डे तकरीबन 90 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 60 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। फिल्म का कुल कारोबार 150 करोड़ के करीब आ थमा है।इन फिल्मों के अलावा ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म तो पहले से ही थिएटर में दर्शकों का प्यार बटोर रही है। ।प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही काफी विरोध का सामना कर रही है। फिल्म के डायलॉग लोगों को खास पसंद नहीं आ रहे। इन सब के बावजूद रामायण को इस मूवी में किस तरह से दिखाया गया है, यह देखने के लिए लोग बेताब हैं। यही वजह है कि आदिपुरुष ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया।
‘रामायण‘ पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष‘ रिलीज के बाद से ही विवादों में छाई है। एक इंटरव्यू में ओम राउत का कहना है कि जो लोग कहते हैं कि वे रामायण को समझते हैं, वे मूर्ख हैं। ओम राउत ने कहा”रामायण इतना बड़ा है कि इसे किसी के लिए भी समझना असंभव है। अगर कोई कह रहा है कि वे रामायण को समझते हैं, तो वे मूर्ख हैं या वे झूठ बोल रहे हैं। रामायण जो हम पहले टीवी पर देख चुके हैं, यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं बड़े फॉर्मेट में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। हम इसे फिल्म (रामायण) नहीं कह सकते हैं। इसलिए हम इसे आदिपुरुष कह रहे हैं, क्योंकि यह रामायण के भीतर एक खंड है। यह एक युद्ध कांड है, जिसे हम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और यह सिर्फ युद्ध कांड का एक छोटा सा हिस्सा है।”