रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरीफ सीजन के मद्देनजर किसानों को उनकी डिमांड के अनुरूप मानक स्तर के खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है। किसानों को बेहतर क्वालिटी का खाद और बीज समय मिले, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की कमी अथवा लापरवाही नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में राज्य के किसानों को मानक स्तर का खाद-बीज और पौध संरक्षण औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा विक्रेता संस्थानों से सेम्पल लिए जाने का अभियान तेजी से शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।

ब्रेकिंग
- राष्ट्रपति कल 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में होंगी, शामिल
- छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के सम्मेलन में शामिल हुए,उप मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से की, मुलाकात
- केंद्रीय खेल मंत्री ने साइकिल चलाकर मोटापे के खिलाफ ‘फिट इंडिया’ का दिया,संदेश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर महोत्सव 2025 कार्यक्रम में हुए,शामिल