+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
देश

चक्रवात बिपरजॉय का खतरा बढ़ा

119views
Share Now
नई दिल्ली:भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, “वीएससीएस (बहुत प्रचंड चक्रवाती तूफान) बिपरजॉय 13 जून, 2023 को भारतीय समयानुसार देर रात ढाई बजे (सोमवार को आधी रात के बाद) पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. यह 15 जून की शाम तक  जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरेगा.सरकार तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी. कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी तटीय जिलों के प्राधिकारियों ने तटरेखा के निकट रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को मंगलवार से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
चक्रवात ‘बिपरजॉय‘ के गुजरात के तटीय क्षेत्र के पास कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगार के निकट पहुंचने की संभावना के मद्देनजर  बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा .
Share Now

Leave a Response