+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
दुनिया

विदेश मंत्री ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाए जाने पर की,कड़ी टिप्पणी

115views
Share Now

नई दिल्ली:ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी (छह जून) से कुछ दिन पहले कनाडा के ब्रैंपटन शहर में पांच किलोमीटर लंबी एक यात्रा के दौरान एक चलती हुई गाड़ी पर इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया गया.भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाए जाने पर कड़ी टिप्पणी की है.31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.इससे पहले जून 1984 में भारतीय सेना ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में सिख चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की थी.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा  कि कनाडा में हुई ये घटना एक बड़ी समस्या से जुड़ी हुई है.उन्होंने कहा, “कनाडा लगातार अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा का समर्थन करने वालों को फलने-फूलने मौका दे रहा है. हमें इसकी वजह समझ नहीं आती…सिवाए इसके कि ये वोट बैंक की ज़रूरत है. मुझे लगता है कि ये आपसी रिश्तों और कनाडा के लिए ठीक नहीं है.”

Share Now

Leave a Response