दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में 26 करोड़ की लागत से निर्मित बड़े तरिया का लोकार्पण किया गया। यह तरिया 18 एकड़ रकबे में विस्तृत है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़े तरिया परिसर क्षेत्र के अंतर्गत लेजर विथ म्यूजिकल फाऊंटेन शो का शुभारंभ भी किया, जिसमें जीवंत लेजर की रोशनी, फाऊंटेन से छोड़े जा रहे पानी के फुहारों और मल्टी मीडिया शो के माध्यम से नगरवासियों का प्रतिदिन मनोरंजन होगा।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- राज्यपाल को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
- वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “.इस साल युवा महोत्सव को ‘विकसित भारत युथ लीडर डायलॉग’ नाम दिया गया है
- दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 4.46 करोड़ स्वीकृत
- रामलला दर्शन योजना से अब तक 1204 लोगों ने किये, अयोध्या में रामलला के दर्शन