+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
देश

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन को देश को समर्पित किया

327views
Share Now

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित किया. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. वहीं बीजेपी के साथ ही बीजू जनता दल, तेलुगुदेशम, बसपा और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों ने इस समारोह का समर्थन किया.नए भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया. पीएम ने यहां ‘सेंगोल’ को भी स्थापित किया. इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में उपस्थित हुए सभी मुख्यमंत्रियों और राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये सिर्फ एक भवन नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की आक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता, हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। ये नया संसद भवन योजना को यर्थाथ से, नीति को निर्माण से, इच्छा शक्ति को क्रिया शक्ति से और संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा।’पीएम ने कहा, आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। इस अमृत मौहत्सव में भारत के लोगों ने अपने लोकतंत्र को संसद के इस नए भवन का उपहार दिया है।

Share Now

Leave a Response