रायपुर:पुलिस एवं नगर सेनानी के अधिकारी कर्मचारियों ने 27 और 28 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।छत्तीसगढ़ी शादियों में बनाए जाने वाले मड़वा की थीम पर पुलिस लाईन में आकर्षक “चुनई मड़वा” मतदान सुविधा केन्द्र बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ी शादियों की थीम में सजा मतदान केंद्र “चुनई मड़वा” मतदान करने का संदेश दे रहा था।पोस्टल बैलेट से पुलिस एवं नगर सैनिकों ने मतदान किया।