छत्तीसगढ़ में अब तक 378.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

    Share Now

    रायपुर:राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 936.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक रायपुर जिले में 312.5 मिमी, बलौदाबाजार में 347.0 मिमी, गरियाबंद में 458.5 मिमी, महासमुंद में 261.8 मिमी, धमतरी में 444.5 मिमी, बिलासपुर में 353.2 मिमी, मुंगेली में 354.9 मिमी, रायगढ़ में 337.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

    Share Now

    महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के साथ मंत्री ओपी चौधरी के निवास के लिए निकले, सैंकड़ों महिलाओं को पुलिस ने बलपूर्वक रोका:विकास

      Share Now

      रायपुर: महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को लाभ न मिलने के कारण आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएँ जिनको महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है या एक-दो किस्त मिला है, ऐसी महिलाओं के साथ हितग्राहियों की सूची लेकर मंत्री ओपी चौधरी के निवास के लिए गांधी मैदान से निकले जहाँ गाँस मेमोरियल मैदान के पास पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुवे विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहा था कि छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिलाओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिने का 1000 रू. और साल का 12000 रू. मिलेगा। लेकिन सरकार बनते ही पहले तो इन लोगों ने लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी की किस्त नहीं दी गई और मार्च महिने से किस्त प्रारंभ किया गया, जबकि चुनावी भाषण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और इनके प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी नेताओं ने 90 विधानसभा में महतारी वंदन योजना को लेकर कहा था कि पाँच साल इसका लाभ दिया जाएगा अर्थात् 60 महिने पूरे, लेकिन दो महिने की किस्त पर पहले ही डाका डाला गया और जब अब लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं तब लाभार्थियों की संख्या को काटा जा रहा है एवं अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। और साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन जिनको मिलता है उनकी उस राशि को काटकर शेष राशि दी जा रही है। विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश की ज्यादातर महिलाओं को महतारी वंदन की चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है, जबकि सरकार के जारी आंकड़े स्पष्ट बता रहे हैं कि 70 लाख महिलाओं में से करीब पाँच लाख महिलाओं को राशि नहीं मिली है। इसके अलावा जिन महिलाओं को पहली और दूसरी किस्त मिली थी, उन्हें चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है। भाजपा सरकार चुनाव को देखते हुए योजनाओं का लाभ देती है और चुनाव खत्म होने के बाद गिरगिट की तरह अपना रंग दिखाती है। 45 प्रतिशत महिला जुड़ ही नहीं पाई हैं और जो इस योजना से जुड़े हुए थे उन्हें भी नियम एवं शर्तें लगाकर योजना से बाहर किया जा रहा है, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने कहा था कि उन्होंने 1 करोड़ से भी ज्यादा महतारी वंदन के फॉर्म भरवाये गए हैं और अंत में दावा किया गया कि 70 लाख महिलाओं ने फॉर्म भरा है और कहा गया था कि 100 प्रतिशत महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, लेकिन इनका ये भी वादा नाकाम साबित हुआ। विकास उपाध्याय ने कहा कि राजधानी के सभी वार्डों में जाकर हितग्राहियों की सूची तैयार किया जाएगा और जल्द से जल्द 100 प्रतिशत हितग्राहियो को अगर महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं की जाती है तो उग्र आन्दोलन के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।  

      Share Now

      सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें:डॉ विकास कुमार

        Share Now

        दिल्ली:बरसात के मौसम में सांप काटने से जाने वाली जान इस सही जानकारी से बचाई जा सकती है ।सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान कर उसका तुरंत उपचार करना।आजआपको बताएंगे कि यदि सांप काट ले तो क्या करेंऔर क्या ना करें। 👇👇 🟢सांप के काटने पर क्या करें : 1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें 2.व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं। 3.यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें। 4.व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें। 5.घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें। 6.प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें। 7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें। 9.सांप के काटने के समय का ध्यान रखें। 🟢क्या न करें 1.डॉ द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें। 2.यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है घाव को न काटें 3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें 4.घाव पर ठंडे संपीड़न, बर्फका प्रयोग न करें। 5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त पेय न दें 6.पीड़ित को चलने न दें। उन्हें वाहन से ले कर जाएं। 7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें। यदि सम्भव हो तो सांप की तस्वीर ले। 8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें। 🟢सांप के काटने के लक्षण क्या हैं? उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी पलकों का गिरना ,घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना त्वचा के रंग में बदलाव ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना, लो BP 🟢कैसे पहचाने कि विषैला है या नहीं ? भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं Iकॉमन कोबरा (नाग ) ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर। 1.जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है। जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है ) 2.आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान गैर जहरीले सांप के काटने पर 🟢सांप काटने पर फर्स्ट ऐड – सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोना चाहिए ,साथ ही उस पर साफ/स्टाइल कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं । सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध हैं सकते हैं परंतु ,ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है ।

        Share Now

        अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन हुए, कोरोना संक्रमित

          Share Now

          दिल्ली:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को लास वेगास की यात्रा के दौरान जो बाइडन का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं।

          Share Now

          शारदा, प्रमिला, एवं अन्नपूर्णा बनेंगी अपने परिवार का सहारा

            Share Now

            मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की संवेदनशील सरकार लोगों के हित में त्वरित कार्य कर रही है। समय सीमा के अंदर जरूरतमंद परिवार को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकें, शासन इस पर लगातार प्रयास कर रही है। गरियाबंद जिले की  शारदा पटेल,  प्रमिला कुर्रे एवं  अन्नपूर्णा ध्रुव को अनुकम्पा नियुक्ति मिल गई है। कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने तीनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शासन की त्वरित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

            Share Now

            विप्र कॉलेज का कल 29 वां स्थापना दिवस समारोह

              Share Now

              रायपुर :.छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन शिक्षण समिति द्वारा संचालित विप्र महाविद्यालय का 29 वां “स्थापना दिवस समारोह” आज 16 जुलाई को परिसर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह 10:30 बजे आचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज (प्रमुख शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर) के सानिध्य में मोदक अर्चन , दूब अर्चन एवं हवन-पूजन मंत्रोच्चार और वैदिक रीति रिवाज से संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि विप्र महाविद्यालय का 29 वां स्थापना दिवस, विप्र पब्लिक स्कूल का सातवां स्थापना दिवस एवं सिद्धिविनायक मंदिर का छठवा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ,शिक्षण समिति के समस्त संचालक गण एवं विप्र समाज के वरिष्ठ नागरिकों तथा विद्यर्थियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

              Share Now

              जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी

                Share Now

                रायपुर: जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था जिसे जमोट कहते है। दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था। स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता। पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें। अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें। अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं। जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है। जामुन की लकड़ी न केवल एक अच्छी दातुन है अपितु पानी चखने वाले (जलसूंघा) भी पानी सूंघने के लिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं। हर व्यक्ति अपने घर की पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखें, एक रुपए का खर्चा भी नहीं और लाभ ही लाभ। आपको मात्र जामुन की लकड़ी को घर लाना है और अच्छी तरह से साफ सफाई करके पानी की टंकी में डाल देना है। इसके बाद आपको फिर पानी की टंकी की साफ सफाई करवानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्या आप जानते हैं कि नाव की तली में जामुन की लकड़ी क्यों लगाते हैं, जबकि वह तो बहुत कमजोर होती है..? भारत की विभिन्न नदियों में यात्रियों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर ले जाने वाली नाव की तली में जामुन की लकड़ी लगाई जाती है। सवाल यह है कि जो जामुन पेट के रोगियों के लिए एक घरेलू आयुर्वेदिक औषधि है, जिसकी लकड़ी से दांतो को कीटाणु रहित और मजबूत बनानें वाली दातुन बनती है, उसी जामुन की लकड़ी को नाव की निचली सतह पर क्यों लगाया जाता है। वह भी तब जबकि जामुन की लकड़ी बहुत कमजोर होती है। मोटी से मोटी लकड़ी को हाथ से तोड़ा जा सकता है। क्योंकि इसके प्रयोग से नदियों का पानी पीनें योग्य बना रहता है। बावड़ी की तलहटी में 700 साल बाद भी जामुन की लकड़ी खराब नहीं हुई… जामुन की लकड़ी के चमत्कारी परिणामों का प्रमाण हाल ही में मिला है। देश की राजधानी…

                Share Now

                राज्यों को मिले कुल राजस्व का 50 फीसद हिस्सा,वित्त आयोग को दिया माकपा का सुझाव

                  Share Now

                  रायपुर:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र द्वारा एकत्रित राजस्व का 50% हिस्सा राज्यों को दिए जाने की मांग करते हुए आदिवासी बहुल राज्य होने के कारण प्रदेश को विशेष मदद दिए जाने की मांग की । छत्तीसगढ़ राज्य समिति की ओर से इस बैठक में शामिल एम के नंदी, धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य के प्रतिनिधिमंडल की ओर से वित्त आयोग के समक्ष निम्न सुझाव दिए .. 1- हमारी पार्टी की यह लंबे अरसे से मांग रही है कि राज्यों को कर राजस्व का 50 फीसद हिस्सा केंद्र द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए। 2- छत्तीसगढ़ प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 45 फीसद हिस्सा वन आधारित है, राज्य की आबादी का लगभग 32 फीसद हिस्सा आदिवासियों व 15 प्रतिशत हिस्सा अनुसूचित जाति का है, आदिवासी क्षेत्रो का एक बड़ा हिस्सा संविधान के पाँचवी अनुसूची के अधीन है इस रोशनी मे राज्य को इन क्षेत्रो के विकास हेतु विशेष सहायता प्रदान करनी चाहिए । 3- देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से छत्तीसगढ़ प्रदेश से 10 सबसे पिछड़े जिले की पहचान की गई है, अतः इन जिलों के विकास हेतु राज्य को विशेष सहायता प्रदान की जानी चाहिए। 4- कृषि क्षेत्र के गहराते संकट और उससे किसानो की बढ़ती अत्महत्या हम सबके लिए गहरे चिंता का विषय है अतः स्वामीनाथन समिति की सिफारिश के अनुरूप किसानों की उपज का समर्थन मूल्य सी 2 फार्मूला के तहत लागत का डेढ़ गुना घोषित किया जाय तथा इस आधार पर उपज की खरीद हेतु राज्य को पर्याप्त आर्थिक सहयोग दिया जाय। 5- वर्तमान आर्थिक संकुचन तथा अर्थव्यवस्था मे मांग के संकट की रोशनी मे कड़े राजकोषीय नियंत्रण व संतुलन के नाम पर अंततः सामाजिक व जनहितकारी योजनाओ मे ही कटौती थोप दी जाती है जिससे संकट बढ़ता है मौजदा दौर के भीषण बेरोजगारी के समय इसलिए इस तथाकथित राजकोषीय नियंत्रण की बजाय सामाजिक व ढांचागत आधारभूत क्षेत्र में राज्य का सार्वजनिक निवेश बढ़ाया जाय तथा तथाकथित पीपीपी मॉडल और उसके जरिये सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण रोका जाये। 6- मनरेगा मे बजट आवंटन मे बढ़ोतरी की जाय व शहरी क्षेत्रो के लिए भी रोजगार गारंटी योजना का निर्माण करने की आवश्यकता है, अतः इस हेतु राज्यो को आर्थिक मदद प्रदान की जाय । 7- छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रकृतिक सम्पदा से धनी प्रदेश है हमारे प्रकृतिक सम्पदा का दोहन तो किया जाता है किन्तु उसकी रायल्टी के उचित हिस्सा से प्रदेश वंचित है अत: रायल्टी का युक्तियुक्तकरण किया जाय तथा इस राशि का उपयोग संबधित क्षेत्रो व स्थानीय निवासियों के विकास के लिए किया जाय। 8- प्रदेश बारिश के अभाव मे भीसण सूखे की आशंका से ग्रस्त है यहां तक कि आगामी दिनों में पेयजल के गहरे संकट की भी संभावना है अत: इससे निपटने हेतु राज्य को पर्याप्त मदद की जाय। साथ ही प्रदेश मे बढ़ते शहरीकरण की रोशनी मे अधोसंरचना विकास के लिए स्थानीय निकायो को भी पर्याप्त आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाय। स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी समुचित व्यवस्था के लिए राज्य को विशेष आवंटन दिया जाय . 9- पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों के निर्धारण की वर्तमान बाजार आधारित प्रणाली मे बदलाव कर इसके कीमत निर्धारण का युक्तियूक्तकरण किया जाय। 10- नोटबंदी तथा उसके बाद जीएसटी के समुचित तैयारी के बिना क्रियान्वयन से राज्यों की अर्थव्यवस्था मे उसके पड़े ठोस प्रभावों का अध्ययन कर तदनुरूप राज्यों को उचित मदद दी जाय और जी एस टी में राज्य का बकाया हिस्सा का राज्य को तत्काल भुगतान किया जाय । 11- आदिवासी व अनुसूचित जाति क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किया जाय ।

                  Share Now

                  निर्माता मोहित साहू की फिल्म चंदा मामा का टीज़र 15 को होगा, रिलीज़

                    Share Now

                    रायपुर। छत्तीसगढ़ी के फिल्म मेकर मोहित कुमार साहू के प्रोडक्शन कंपनी एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदा मामा 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इसके पहले फिल्म का टीजर 15 जुलाई को एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। अभी हाल में रिलीज हुई मोहित साहू की हण्डा छत्तीसगढ़ी में जहां धमाल मचा रही हैं, वहीं चंदा मामा सिनेमाघरों में रिलीज होगा। निर्माता मोहित साहू ने बताया कि चंदा मामा का टीजर 15 जुलाई को सुबह 7 बजे एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार दिलेश साहू, दिव्या वर्मा, मास्टर अंश और जीत शर्मा निभा रहे है। शूटिंग के दौरान अंश के अभिनय और जुझारूपन को देखकर फिल्म के अन्य कलाकार काफी प्रभावित हुए। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह हैं तो संवाद सुशील श्रीवास्तव का है। गीत व संगीत मोनिका व तोषांत सिंह, कैमरा मनमोहन तिवारी, एक्शन सीन को खुद निर्माता मोहित साहू ने शूट करवाया हैं और इसके मास्टर मधु अन्ना व कोरियोग्राफ मनोज दीप का है।

                    Share Now

                    छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प : युवाओं को घर पर ही मिल रही है पंजीयन की सुविधा,

                      Share Now

                      रायपुर,मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा की पहल पर प्रदेश के युवाओं को घर बैठे रोजगार पंजीयन की सुविधा मिल रही है। साथ ही रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार हेतु सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प का शुभारंभ किया है। एप्प शुभारंभ के महज तीन माह के भीतर ही इस रोजगार एप्प को 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं 1611 लोगों ने घर बैठे पंजीयन भी कराया है। इससे युवाओं को रोजगार कार्यालयों में जाकर लंबी-लंबी लाईन नहीं लगानी पड़ रही है। वहीं समय और पैसे का बचत भी हो रही है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर और विभागीय वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.inपर उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति रोजगारपरक जानकारी के लिए एप्प डाउनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह
                      सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल
                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित