16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द  महाराज का प्राकट्य समारोह

    Share Now

    रायपुर:श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला  में पावन शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द  महाराज का पावन प्राकट्य समारोह 16 अक्टूबर बुधवार को मनाया जाएगा। ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द जी महाराज के प्राकट्य दिवस एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव में सभी श्रद्धालुभक्त गण जरूर पधारे।यह जानकारी देते हुए आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने कहा इस पावन अवसर पर सायंकाल 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    Share Now

    न्याय यात्रा के समापन में छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने पहुँचा जन-सैलाब

      Share Now

      रायपुर : पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संगीन अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज  के नेतृत्व में न्याय यात्रा गिरोधपुरी से 27 सितंबर से निकाली गई थी जिसका  रायपुर राजधानी के गांधी मैदान में जबरदस्त समापन हुआ।   विकास उपाध्याय ने अपने हजारों महिलाओ एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम मुख्यालय के समीप छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव जी एवं नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत जी का आत्मीय एवं भव्य रूप से स्वागत् किया। उपाध्याय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट जी मुख्य रूप से छत्तीसगढ़वासियों को संबोधन करने पहुँचे थे, उनका कहना बिल्कुल सच है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है एवं नौ महीने की भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार छत्तीसगढ़ के लिए कार्य करने में पूरी तरह विफल नजर आ रही है। इस संबोधन को आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का जनसैलाब ध्यान से सून और समझ रहा था कि छत्तीसगढ़ में किस तरह से शासन-प्रशासन ध्वस्त हो चुका है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा निकाली गई इस न्याय यात्रा की गूंज हमेशा गुजेंगी l  

      Share Now

      सुहागा मंदिर में धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए तिल्दाडीह वाले कांति बाई पांडेय ने दिए, पांच लाख रुपए

        Share Now

        रायपुर:ब्राह्मणपारा रायपुर स्थित श्री राधाकृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सुहागा मंदिर प्रांगण में बन रहे धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु ब्राह्मण पारा निवासी तिल्दाडीह वाले स्व चंद्रिका प्रसाद पांडेय की स्मृति में पत्नी  कांति बाई पांडेय निवासी सुंदरनगर ने पांच लाख रुपए की दानराशि मंदिर ट्रस्ट कमेटी को प्रदान की हैं। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा इस उदारता पूर्वक दिए अनुकरणीय सहयोग राशि के लिए ट्रस्ट कमेटी कांति बाई पांडेय का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ खुशहाल एवं सुखमय जीवन के लिए श्री राधा कृष्ण भगवान से प्रार्थना करती है।

        Share Now

        ब्राह्मण समाज के सभी 64 संगठनों ने किया “सर्व विप्र सम्मेलन”

          Share Now

          रायपुर:ब्राह्मण समाज के सभी 64 संगठनों के पदाधिकारियों की वृहद बैठक  “सर्व विप्र सम्मेलन” के बैनर तले आशीर्वाद भवन, रायपुर में संपन्न हुई।  विगत दिनों विप्र भवन रायपुर में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए थे जिसमे समाज के सभी संगठनों को एकजुट करने व समाज के राजनीतिक परिदृश्यों पर गहन चिंतन किया गया था। इसी कड़ी में  आशीर्वाद भवन में आयोजित “सर्व विप्र सम्मेलन “ में समाज प्रमुखों व पदाधिकारियों ने समाज के सभी संगठनों को मिलकर एकजुटता से कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला व इससे समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर वृहद चर्चा की। सम्मेलन में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्यों पर गहन चर्चा की गई व आगामी विधानसभा उपचुनाव जिसमे दक्षिण विधानसभा सीट पर विशेष सत्र रखा गया। दक्षिण विधानसभा सीट पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में एकमात्र ऐसी सीट है जिसमे ब्राह्मण समाज के मतदाता इस सीट पर सबसे बड़ी व निर्णायक संख्या में है। इस स्तिथि में रायपुर दक्षिण विधानसभा सें ब्राह्मण समाज के योग्य उम्मीदवार को प्रमुख राजनीतिक दलों से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग पर समाजजनों से सहमति प्राप्त की गई व प्रत्याशी बनाये जाने पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा तन मन धन से समाज के प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।  

          Share Now

          “नो योर आर्मी” कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर के इनफ्लुएंसर्स से की,चर्चा

            Share Now

            रायपुर:साइंस कॉलेज मैदान ने आयोजित होने वाले “नो योर आर्मी” कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर के इनफ्लुएंसर्स से चर्चा की। 05 एवं 06 अक्टूबर को आयोजित इस प्रदर्शनी में हमारे देश के जांबाज सैनिक अपने शौर्य तथा पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे।कलेक्टर डॉ. सिंह ने सैन्य प्रदर्शन मेले को सफल बनाने के लिए इनफ्लुएंसर्स से सुझाव मांगे तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया।

            Share Now

            रायपुर में अब तक 1163.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

              Share Now

              रायपुर:राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1163.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 28 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक रायपुर जिले में 954.4 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1098.1 मिमी, महासमुंद में 969.0 मिमी, धमतरी में 1033.5 मिमी, बिलासपुर में 991.2 मिमी, मुंगेली में 1114.7 मिमी, रायगढ़ में 1108.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी, सक्ती 1061.7 मिमी, कोरबा में 1417.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1206.7 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

              Share Now

              गंगरेल में होगा 5-6 अक्टूबर को होगा, जल-जगार महोत्सव

                Share Now

                रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की पहल से प्रदेश में गर्मियों में अप्रत्याशित भू जल स्तर में हो रहे गिरावट से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। धमतरी जिले के गंगरेल में 5-6 अक्टूबर को जीवनदायनी महानदी के तट पर जल-जगार महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से अभिषेक किया जायेगा। इसके साथ ही लोगों को जल संरक्षण में अपना पूरा पूरा योगदान देने प्रोत्साहित किया जाएगा। धमतरी जिला में भू-जल स्तर बढा़ने, जल एवं पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  जिसमें जिले के परसतराई, नवागांव, थुहा सहित कई गांव के लोग स्वेच्छा से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं। जल संरक्षण के लिए यहां नल और जलाशयों के आसपास जल संरक्षण सबंधी स्ट्रक्चर बनाए गए हैं साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं।

                Share Now

                खेलमंत्री ने वूडबाल खिलाड़ी को दी बधाई और शुभकामनाएं

                  Share Now

                  रायपुर:छत्तीसगढ़ की बेटी मनुप्रिया चीन में आयोजित 9 वें विश्व कप वूडबाल में शामिल होंगी। राष्ट्रीय खिलाड़ी मनुप्रिया खेमका ने आज खेल मंत्री  टंक राम वर्मा से मुलाकात कर आगामी विश्व कप अभियान के लिए आशीर्वाद लिया।

                  Share Now

                  उप मुख्यमंत्री ने बस्तर में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की

                    Share Now

                    रायपुर:उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज जगदलपुर में बस्तर संभाग के सभी जिलों में किए जा रहे लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अच्छी कनेक्टिविटी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता की सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी मापदंडों के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने को कहा। उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार कर बस्तर के लोगों के लिए वहां पदस्थ अधिकारियों को बेहतर काम करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता  के.के. पीपरी भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

                    Share Now

                    मुख्यमंत्री ने बच्चों के बाल सुलभ सवालों के जवाब में अपने बचपन की यादों को दोहराया

                      Share Now

                      रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के हाथों बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का आज सम्मान किया गया। विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों के बाल सुलभ सवालों का जवाब देते हुए बताया कि कक्षा में वे हमेशा मेधावी छात्र रहे। उनकी सभी विषयों में अच्छी पकड़ थी। गणित रहा प्रिय विषय मुख्यमंत्री ने कहा कि गणित उनका प्रिय विषय रहा है। गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी, संस्कृत आदि विषयों में उनके बहुत अच्छे अंक आते थे। उन्होंने बताया कि उनकी मैट्रिक तक की शिक्षा कुनकुरी में हुई। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी हैंड राईटिंग इतनी सुन्दर थी कि शिक्षक इसे बच्चों को उदाहरण स्वरूप दिखाते थे।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी