रायपुर की दिव्या म्यू थाई चैंपियनशिप खेलने जाएगी, हॉंगकॉंग

    Share Now

    रायपुर:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) द्वारा सीनियर महिला – पुरूष (18 वर्ष से ऊपर) वर्ग की ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप हॉंगकॉंग में भाग लेने 13 खिलाड़ियों और दो अधिकारियों वाले 15 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल की घोषणा की गई। गर्व का विषय है कि भारतीय दल में 05 महिला खिलाड़ियों में रायपुर (छ ग) से 45kg वजन वर्ग में एक महिला खिलाड़ी कु दिव्या अग्रवाल और भारतीय म्यू थाई दल के मैनेजर रायपुर के ही अमन यादव चयनित किये गए है।* राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि भारतीय म्यू थाई दल 27 नवंबर 2024 को नई दिल्ली से हॉंगकॉंग के लिए रवाना होगा। उल्लेखनीय हैं कि ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक हॉंगकॉंग में किया जा रहा है।

    Share Now

    खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

      Share Now

      रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज राजधानी  के मोवा स्थित आई स्पोर्टज़ बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बेहतर खेल अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

      Share Now

      अबूझमाड़ ईलाके में दिख रहा, बस्तर ओलंपिक का उत्साह

        Share Now

        रायपुर:बस्तर संभाग के सभी जिलों में इन दिनों बस्तर ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है। अबूझमाड़ जैसे बेहद पिछड़े ईलाके में भी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बस्तर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे है। बस्तर ओलंपिक के शुभंकर मस्कट वनभैंसा और पहाड़ी मैना सबच्चें, युवा और आम नागरिक को आकर्षित हो रहे है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की विशेष पहल पर बस्तर संभाग में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के जनजातीय बहुल क्षेत्रों के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारना है और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।

        Share Now

        121 रनों की धुआंधार पारी के साथ फतेहपुर ने जीता पीईकेबी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

          Share Now

          उदयपुर:* साल्ही खेल मैदान में ‘पीईकेबी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी’ का फाइनल मुकाबला बुधवार को फतेहपुर और बासेन के बीच खेला गया। फतेहपुर ने इस रोमांचक फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बासेन को 56 रनों से हराकर पीईकेबी क्रिकेट ट्रॉफी का चैंपियन बना। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनों की भीड़ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने मैदान में पहुंची थी। मैच में बासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में बल्लेबाज शुभन सिंह पोर्ते की 43 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत फतेहपुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 120 रन बनाए, जिससे बासेन को 121 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं बासेन की ओर से शिवबरन आगरे ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के बावजूद फतेहपुर का स्कोर बासेन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बासेन की टीम शुरू से ही दबाव में आ गई। हालांकि शिवबरन ने 28 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, और बासेन की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में केवल 64 रन ही बना सकी। इस तरह, फतेहपुर ने 56 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। विजयी टीम फतेहपुर के शुभन सिंह को उनकी 43 रनों की शानदार पारी और 1 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा पूरे टूर्नामेंट में फतेहपुर के ऑलराउंडर कप्तान समय प्रसाद श्याम के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार दिया गया। समय प्रसाद ने टूर्नामेंट में कुल 97 रन बनाये और 12 विकेट लिए। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में साल्ही के युवा जय सिंह कुसरो की विशेष उपस्थिति रही, साथ ही में फतेहपुर के वरिष्ठ नागरिक देवसिंग, इत्यादि शामिल हुए। पीईकेबी खदान के चीफ ऑफ क्लस्टर मनोज शाही, क्लस्टर एच आर हेड राम द्विवेदी, उपसरपंच बासेन इतवार साय, उपसरपंच परसा गणेश यादव शामिल हुए। गांव के गणमान्यों की अगुवाई में श्री मनोज शाही द्वारा सर्वप्रथम उपविजेता रही टीम को पीईकेबी ट्रॉफी और साल्ही क्रिकेट समिति की ओर से बासेन के कप्तान शनि राम और उनकी टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। तत्पश्चात फतेहपुर टीम के कप्तान समय प्रसाद और उनकी टीम ने पीईकेबी ट्रॉफी और पीईकेबी साल्ही क्रिकेट समिति की तरफ से 21000 का नगद पुरस्कार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के उदयपुर प्रखण्ड में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सौजन्य से अंर्तग्रामीण ‘पीईकेबी क्रिकेट ट्रॉफी’ का उद्घाटन 14 अक्टूबर को साल्ही मैदान में क्षेत्र के मशहूर कर्मा नृत्य की ताल के साथ शुरू हुआ था। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अंचल के गांवों में खेल के प्रति रुचि तथा छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारना हेतु आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आस पास के ग्रामों की कुल 16 टीमो ने भाग लिया। नॉक आउट पद्धति से खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट दोनों ही पूल की टीमों को टी शर्ट और लोअर प्रदान किया।

          Share Now

          रायपुर की टिकेश्वरी एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

            Share Now

            दिल्ली:IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में ताईवान (चीनी ताइपे) में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में आज भारत का प्रतिनिधित्व कर रही टिकेश्वरी साहू को क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के खिलाड़ी के न आने पर वॉकओवर मिलने से सीधे सेमीफाइनल पहुँच गई और देश के लिए पदक पक्का कर लिया सेमीफाइनल में अब ताईपे की खिलाड़ी से टिकेश्वरी का मुकाबला होगा।यह जानकारी अनीस मेमन, लखन कुमार साहू *महासचिव अध्यक्ष छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन ने दी है।

            Share Now

            रायपुर की टिकेश्वरी साहू एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप खेलने जाएगी, ताइवान

              Share Now

              रायपुर:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ म्यू थाई एसोसिएशन (IFMA) की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) द्वारा सीनियर महिला – पुरूष (23 वर्ष और 23 वर्ष से ऊपर) वर्ग की एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप, ताइवान (चीनी ताईपे) में भाग लेने 08 खिलाड़ियों और एक अधिकारी वाले 09 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल की घोषणा की गई। भारतीय म्यू थाई दल म्यू थाई फेडरेशन (UMAI) के महासचिव श श्रीराम चौधरी (राजस्थान) के नेतृत्व में 16 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली से ताइवान के लिए रवाना होगा। उल्लेखनीय हैं कि एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 23 अक्टूबर 2024 तक ताइवान (चीनी ताईपे) में किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत ही गर्व की बात है कि भारतीय दल में चयनित 04 पुरुष और 04 महिला खिलाड़ियों में रायपुर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कु टिकेश्वरी साहू ( – 45kg वजन वर्ग) छत्तीसगढ़ से एक मात्र चयनित खिलाड़ी हैं। टिकेश्वरी साहू, रायपुर छ ग के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक सेंसेई अनीस मेमन (शहीद विनोद चौबे सम्मान, खेल विभाग छ ग शासन से सम्मानित) की शिष्या हैं। टिकेश्वरी साहू पितृविहीन है उसकी माता मजदूरी करती है तथा BPL परिवार से है।अपने वजन वर्ग में पाँच बार की राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स चैम्पियन कु टिकेश्वरी साहू पूर्व में भी तीन बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए पदक जीत चुकी है।  

              Share Now

              गृहमंत्री ने किया अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन

                Share Now

                दुर्ग:गृहमंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भिलाई में प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल ने की। वही दुर्ग शहर विधायक  गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गृहमंत्री  विजय शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ की धरती में स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह आयोजन मिनी इंडिया भिलाई में किया जा रहा है, यहां पर देश के सभी प्रांतो के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि योगा, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें पूरी मनोयोग की आवश्यकता होती है। खिलाड़ी के प्रतिभा के अनुसार खेल में हार-जीत बनी रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे स्वयं के लिए नही अपितु दर्शकों के लिए खेलें।

                Share Now

                छत्तीसगढ़ वन विभाग ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 में पिछली सफलता को दोहराने पूरी तैयारी में

                  Share Now

                  रायपुर:वन मंत्री  केदार कश्यप के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वन विभाग ने आगामी ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 की तैयारियों को जोर-शोर से शुरू कर दिया है। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है, जिसमें देशभर के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 250 से अधिक खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट और टेबल टेनिस जैसे 20 से अधिक खेलों में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के चयन हेतु एक विशेष टूर्नामेंट 29 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया था।जिसमें 350 से अधिक प्रतिभागियों का चयन हुआ।

                  Share Now

                  वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया, शुभारंभ

                    Share Now

                    रायगढ़:वित्तमंत्री  ओपी चौधरी ने आज  रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने महाराज चक्रधर सिंह और भगवान हनुमान जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  वित्तमंत्री श्री चौधरी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। वित्तमंत्री श्री चौधरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आप सभी 39वें चक्रधर समारोह में सम्मिलित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस वर्ष भव्य रूप से चक्रधर समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

                    Share Now

                    भारत के 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज का चयन

                      Share Now

                      रायपुर:अंतर्राष्ट्रीय आलोम्पिक संघ (IOC ) से मान्यता प्राप्त म्यू थाई खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA की भारत में मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्युथाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में भारतीय म्यू थाई दल बैंकाक (थाईलैण्ड) में दिनांक 12 से 19 सितम्बर 2024 तक पैरागांन हॉल, सियाम पैरागान, बैंकाक में विश्व म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने जगदलपुर (बस्तर) से युवराज सिंह रायपुर रेल्वे स्टेशन से अपने पिता राजेंद्र सिंह राजपूत के साथ कलकत्ता हेतू रवाना हुए जहाँ वे दोनों 11 सितम्बर की शाम को भारतीय म्यू थाई टीम के साथ कलकत्ता एयरपोर्ट से बैंकाक (थाईलैण्ड) के लिए रवाना होंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन कुमार साहू एवँ महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि यह अत्यंत हर्ष एवँ गौरव का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत सात वर्षो से अपने वजन वर्ग में म्यू थाई राष्ट्रीय चैंपियन, जगदलपुर निवासी 15 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत विश्व म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगा।युवराज ने गत वर्ष 09 से 21 अगस्त 2022 को मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड यूथ म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था।25 सदस्यीय भारतीय म्युथाई दल में 17 खिलाड़ी 01 कोच 01 मैनेजर 04 रेफरी, अध्यक्ष, सचिव फेडरेशन तथा टीम ऑफिसियल शामिल हैं भारतीय म्युथाई दल फेडरेशन (UMAI) के महासचिव श्रीराम चौधरी और अध्यक्ष प्रसेनजित सिंघा के नेतृत्व में बैंकाक (थाईलैण्ड) जा रहा है।  

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी