विश्व बांस दिवस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बैम्बू टॉवर का किया, लोकार्पण

    Share Now

    बेमेतरा:विश्व बांस दिवस पर आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर (Bamboo Tower) का ऑनलाइन लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह भी लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया में भव्य सृष्टि उद्योग द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का निर्माण किया गया है। करीब 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस टॉवर की ऊंचाई 140 फीट और वजन 7400 किलोग्राम है। पेरिस के एफिल टॉवर जैसी डिजाइन वाला यह टॉवर भव्य सृष्टि उद्योग के फाउंडर और बांस प्रौद्योगिकी से जुड़े  गणेश वर्मा ने बनाया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने बांस-टॉवर का लोकार्पण करते हुए कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस पर लगातार अनुसंधान कर इसकी नई-नई खासियतों को सामने ला रहा है। अपनी नई सोच और पहल से उन्होंने 140 फीट ऊंचा यह टॉवर बनाया है। यह टॉवर वजन में हल्का है और इसका जीवन काल कम से कम 25 वर्षों का है। वॉच टॉवर, टेलीकॉम टॉवर, ट्रांसमिशन टॉवर और रेडियो टॉवर के रूप में इसका उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस के उपयोग और इससे निर्मित सामग्रियों की नई-नई डिजाइन और परिकल्पना पर लगातार काम कर रहा है। हम लोग उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।

    Share Now

    गूगल 20 सितंबर से कई जीमेल अकाउंट को करेगी,बंद

      Share Now

      दिल्ली:गूगल पर जीमेल आईडी तो करीब सभी लोगों की होती है. लेकिन कई लोग आईडी को एक्टिव रखते हैं तो कई लोग उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं. अब गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, गूगल 20 सितंबर से कई जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है. कंपनी कुछ यूजर्स का गूगल अकाउंट बंद कर सकती है. बता दें कि गूगल लगातार लोगों से लगातार अकाउंट को एक्टिव रखने को कहती है. लेकिन अब जिन लोगों ने अपना जीमेल अकाउंट (Gmail ID) एक्टिव नहीं रखा है, उनका अकाउंट गूगल बंद करने जा रही है. लेकिन आप भी कुछ टिप्स को फॉलो करके अपना जीमेल अकाउंट बंद होने से बचा सकते हैं.अगर आपने भी पिछले दो सालों से जीमेल अकाउंट नहीं चलाया है तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है. गूगल इनएक्टिव पॉलिसी के तहत गूगल के पास अधिकार है कि वो दो साल तक इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकता है. अपना जीमेल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए अगर आप भी अपना अकाउंट बचाना चाहते हैं तो अपने जीमेल में लॉगइन करें, और कोई ईमेल भेजें या इनबॉक्स में मौजूद ईमेल को पढ़ें. इसके बाद Google Photo पर फोटो शेयर कर सकते हैं. गूगल फोटो में साइन इन करके फोटो अपलोड भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने Gmail अकाउंट से लॉग इन करके यूट्यूब पर कोई वीडियो देख सकते हैं. इससे भी आपकी एक्टिविटी दर्ज हो जाएगी. Google Drive का इस्तेमाल करने से भी आपका अकाउंट एक्टिव हो सकता है. गूगल ड्राइव में लॉगइन करके इसमें कोई फाइल अपलोड या डाउनलोड करें. गूगल अकाउंट पर साइनइन करके गूगल सर्च इंजन पर कुछ सर्च करें. इन तरीकों से आप अपना जीमेल अकाउंट बंद होने से बचा सकते हैं.

      Share Now

      कुचिपुड़ी के नृत्यांगनाओं ने गणपति और शिव वंदना को नृत्य में पिरोया

        Share Now

        रायपुर:सुर-ताल, लय तथा छंद और घुंघरू के संगीतबद्ध 39 बरस के इस चक्रधर समारोह में आज आठवें दिन मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता और सतना सहित रायगढ़ घराना के कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मणिपुरी और शास्त्रीय गायन ने रसिकजनों व दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया। इन कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत से पिरोए हुए गणपति अराधना, शिववंदना, राधा-कृष्ण के रासलीला और कृष्ण व सखा के माखन चोरी की बेजोड़ एवं जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर होने पर मजबूर कर दिया। वहीं रायगढ़ घराना के कथक की शानदार प्रस्तुति ने समारोह में विशेष छटा बिखेरा। चक्रधर समारोह में शामिल हाईकोर्ट जस्टिस  संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि क्लासिकल आर्ट धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। क्लासिकल आर्ट को बनाए रखने के लिए हमें योगदान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के माध्यम से मंच देकर क्लासिकल आर्ट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़वासियों का बड़ा योगदान है।

        Share Now

        99 का नशा कांग्रेस पार्टी के सर पर चढ़ के बोलने लगा है,सात समुंदर पार मीडिया के अभिव्यक्ति की स्वतंत्र कुचली जा रही है :डॉ सुधांशु त्रिवेदी

          Share Now

          दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा राहुल गाँधी के हाल के अमेरिकी दौरे में जिस प्रकार से पत्रकार के साथ अभद्रता, हाथापाई बलपूर्वक उसके मोबाइल को छीनकर उससे इंटरव्यू डिलीट करने का प्रकरण प्रकाश में आया है इसके द्वारा एक बात साफ हो गई है कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के स्वघोषित आलम बरदार होने का दावा करने वालों का असली किरदार पूरी तरीके से तार तार हो गया है यह बात देश की जनता के सामने आ गई है कि ये वही लोग है जब कांग्रेस के पास प्रचंड सत्ता थी तो मीडिया पर प्रचंड प्रहार था आज थोड़ी सी ताकत आई है तो फिर वार शुरू हो गया है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि राहुल गाँधी वो नेता हैं, जो आदतन विदेश जाते हैं, फ़ितरतन भारत विरोधी घोषित एजेंडाधारी लोगों से मुलाकात करते हैं और अमूमन भारत विरोधी अनर्गल और आपत्तिजनक बातें विदेश की धरती से करते हैं और भारत में मीडिया को दबाव में लेने के लिए ‘जात’ का सवाल उठाते हैं और विदेश में जा कर ‘हाथ’ उठाने की बात सामने आ गई इससे बिलकुल साफ़ हो गया है 99 का नशा कांग्रेस पार्टी के सर पर चढ़ के बोलने लगा है। मीडिया की तरफ से केवल एक लाइन कहना चाहूँगा राहुल गाँधी के लिए “हम कहा अपने सारे सवालों का जवाब मांगते है हम तो बस अपने आखों के हिस्से के, चंद ख्याब मांगते है और हम ही को दरिया पे जाने से रोकने वाले,हम ही से सारे पानी का हिसाब मांगते है”और चंद कट्टरपंती वोटो की सियासत लिए ये दुखियारे हिन्दुओं से कितनी हिकारत रखते है और कांग्रेस के दिल में जो ये हिकारत है ।बांग्लादेश के दुखियारे हिन्दुओं के लिए तो मै स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता की पंक्ति को कोट करना चाहता हूँ। जिनकी लाशों पर पग धर कर आजादी भारत में आई वे अब तक हैं खानाबदोश ग़म की काली बदली छाई॥हिन्दू के नाते उनका दुःख कहने में तुम्हे लाज है आती तो सीमा के उस पार चलो जहाँ सभ्यता कुचली जाती।तो सीमा के इसपर हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है उसमे सभ्यता कुचली जा रही है और सात समुंदर पार मीडिया के अभिव्यक्ति की स्वतंत्र कुचली जा रही है।

          Share Now

          उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा

            Share Now

            रायपुर:अध्ययन प्रवास पर अमेरिका गए उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री  अरुण साव ने शुक्रवार को वाशिंगटन में सड़क एवं भवन निर्माण स्थलों का दौरा कर कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण स्थलों पर आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से चर्चा कर निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, धातु (Metal) एवं मशीनरी की जानकारी ली। उन्होंने वहां विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सड़क एवं भवन निर्माण की नई तकनीकों तथा निर्माण परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का अध्ययन किया। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने वाशिंगटन में निर्माण कार्यों के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर नई निर्माण तकनीकों तथा यू.एस.ए. (USA) में सड़क एवं भवन निर्माण परियोजनाओं की प्लानिंग से लेकर निर्माण तक चरणबद्ध रूप से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली।

            Share Now

            आनंद पाण्डेय के आमंत्रण पर गए ,अरुण साव ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय का किया, भ्रमण

              Share Now

              छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने अमेरिका के अपने अध्ययन प्रवास के दौरान गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने वहां संयुक्त राष्ट्र संघ के सामान्य सभा कक्ष, सुरक्षा समिति कक्ष इत्यादि जगहों का भ्रमण कर संघ की कार्यप्रणाली को समझा। अध्ययन दौरे पर साथ गए लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे।  श्री साव संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में मुख्य वित्त अधिकारी  आनंद पाण्डेय के आमंत्रण पर वहां गए थे। श्री पाण्डेय मूलतः बिलासपुर जिले के बेलसरी (तखतपुर) के निवासी हैं। श्री साव ने संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के भ्रमण के बाद कहा कि दुनिया के इतने महत्वपूर्ण कार्यालय में बिलासपुर के बेलसरी का बेटा मुख्य वित्त अधिकारी के गरिमामय पद पर कार्यरत हैं।

              Share Now

              राहुल गांधी ने वाशिंगटन में अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

                Share Now

                दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वाशिंगटन, डीसी में रेबर्न हाउस में अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।उन्होंने कहा अमेरिकी सांसदों से मिलना खुशी की बात थी।राहुल गांधी ने कहा कि प्रगतिशील भविष्य के निर्माण और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता के बारे में हमारी सार्थक चर्चा हुई।

                Share Now

                जब हमने धारा 370 हटायी तो चीन UN में एक लाइन का प्रस्ताव तक नहीं ला पाया:डॉ सुधांशु त्रिवेदी

                  Share Now

                  दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा चीन के साथ भारत के वर्तमान डिप्लोमेटिक रिलेशंस की बात है जिस ढंग से मोदी जी की सरकार ने डील की है UPA सरकार और कांग्रेस सरकार उसके आस पास भी नहीं है, MTCR (The Missile Technology Control Regime) जिसके हम मेंबर बने चीन नहीं रोक पाया, उन्होंने कहा जब हमने धारा 370 हटायी तो चीन UN में एक लाइन का प्रस्ताव तक नहीं ला पाया पाकिस्तान रोता रह गया, अभी कंधार पर IC 814 मूवी की चर्चा बहुत है, उसके मुख्य खलनायक मौलाना मसूद अज़हर उसको हमने 2019 में UN से आतंकवादी घोषित करवा दिया चीन नहीं रोक पाया, शंघाई कॉर्पोरेशन की बैठक के प्रस्ताव में आतंकवाद का मुद्दा मोदी जी ले आए मगर चीन नहीं रोक पाया। आज भारत इस समय अमेरिका रूस व यूक्रेन सबके साथ अपने रिश्ते मज़बूत कर रहा है चाइना के साथ आज के समय में स्थाई रूप से कौन खड़ा है, केवल पाकिस्तान और नार्थ कोरिया के अलावा एक दूसरा देश बताइए। चाइना का थिंक टैंक कह रहा है कि अभी Tianaman Square की घटना के बाद के सबसे बुरे डिप्लोमेटिक रिलेशंस आइसोलेटेड हालात में है और भारत अपनी स्थिति मज़बूत कर रहा है, मगर देश में विपक्ष के लोग मान रहे है चीन की स्थिति बेहतर है।

                  Share Now

                  यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, मॉस्को में कई इमारतें धराशायी

                    Share Now

                    दिल्ली:यूक्रेन ने रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। मॉस्को में कई इमारतें धराशायी हो गई है, उड़ानें भी रद्द कर दी गई है। राजधानी मॉस्को में ड्रोन अटैक में कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। मॉस्को एयरपोर्ट से 50 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा जबकि कई उड़ानें रद्द भी हो गई।_  

                    Share Now

                    राहुल गांधी ने कहा जाति जनगणना अब एक अजेय विचार

                      Share Now

                      दिल्ली:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा जाति जनगणना अब एक अजेय विचार है।यह महत्वपूर्ण प्रश्न कि क्या हमारी 90% आबादी का भारत की संस्थागत संरचना – अर्थव्यवस्था, सरकार, शिक्षा – में सार्थक प्रतिनिधित्व है – एक उत्तर की मांग करता है। इसके मूल में, यह निष्पक्षता और न्याय का मुद्दा है।उन्होंने कहा आर्थिक और संस्थागत सर्वेक्षण के साथ-साथ व्यापक जाति जनगणना से कम कुछ भी अस्वीकार्य है।राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर लगातार बीजेपी और  सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. राहुल गांधी ने वहां एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत से नीचे है. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए होते तो बीजेपी सत्ता में नहीं होती.

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह
                      सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल
                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित