56 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधान मंत्री ने गुयाना की यात्रा की

    Share Now

    दिल्ली:प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी जॉर्जटाउन, गुयाना पहुंचे और राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, प्रधान मंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।यह ऐतिहासिक यात्रा 56 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधान मंत्री ने गुयाना की यात्रा की है। गुयाना में भारतीय समुदाय अपने प्रिय प्रधान मंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित और प्रसन्न है।

    Share Now

    रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र

      Share Now

      रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है। मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

      Share Now

      गिद्ध संरक्षण पर कार्यशाला

        Share Now

        रायपुर:गिद्ध संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में शोधकर्ता, छात्र, और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित हुए, जहां गिद्ध संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी और बर्ड काउंट इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के विशेषज्ञों ने गिद्धों की वर्तमान स्थिति, उनकी संख्या में गिरावट के कारण और उनके लिए सकारात्मक वातावरण बनाने के उपायों पर चर्चा की। शोधकर्ताओं और छात्रों ने गिद्ध संरक्षण के महत्व और उससे संबंधित चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम में न केवल गिद्ध संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि सभी प्रतिभागियों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया। शोधकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में गिद्धों की गणना से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत किए। इंद्रावती टाइगर रिजर्व और अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया, जहां गिद्ध संरक्षण के लिए वल्चर रेस्टोरेंट और वल्चर सेफ जोन जैसी पहल की जा रही हैं।

        Share Now

        विश्व पर्यटन मानचित्र में बस्तर के धुड़मारास गांव ने बनाई, अपनी जगह

          Share Now

          रायपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास ने देश और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई है। बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित धुड़मारास गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धुड़मारास ने भी अपनी जगह बनाई है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग की टीम के साथ ही बस्तर जिला प्रशासन तथा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि धुड़मारास की सफलता का मुख्य श्रेय यहां के स्थानीय निवासियों को जाता है, जिन्होंने अपने पारंपरिक ज्ञान और संसाधनों को संरक्षित रखते हुए इसे आकर्षक पर्यटक स्थल में बदल दिया है।

          Share Now

          अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का हुआ,समापन

            Share Now

            रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय राजधानी  के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विभिन्न राज्यों के लोक नर्तक दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों में उत्साह भर दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, उत्तराखंड समेत छत्तीसगढ़ के जनजातीय एवं लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। त्रिपुरा से आए ब्रू रियांग जनजाति समुदाय के नर्तक दल ने परंपरागत लोकनृत्य होजागिरी की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस नृत्य में ब्रू रियांग जनजाति समुदाय की युवतियों ने सिर के ऊपर बोतल को संभालते हुए अद्भुत सामंजस्य के साथ प्रस्तुति दी।

            Share Now

            छत्तीसगढ़ की बेटी निशा अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फहराएगी तिरंगा

              Share Now

              रायपुर:अलसुबह आज बिलासपुर में रहने वाली निशा यादव के पास एक फोन आया और फोन पर एक सौम्य सी आवाज में किसी ने उससे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है, आप खर्च की चिंता न करें। निशा चकित हुई और आश्चर्य से पूछा आप कौन हैं, सामने से आवाज आई बेटा मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं। निशा ने आश्चर्यचकित भाव से कहा आप सच में मुख्यमंत्री में बोल रहे हैं। उसे यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के स्नेहपूर्ण  आश्वासन को सुनकर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निशा को इस बात पर भी यकीन करना पड़ा मुश्किल हो रहा था कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के मुख्यमंत्री ने उनका सपना पूरा करने की पहल की है।

              Share Now

              दुनिया का सबसे अदभुत मंदिर,श्रीकृष्ण मंदिर तिरुवरप्पु

                Share Now

                दिल्ली:श्रीकृष्ण मंदिर तिरुवरप्पु दुनिया का सबसे अदभुत मंदिर है। यह मंदिर 23.58 x 7 दिन खुला रहता है। यहाँ भगवान कृष्ण हमेशा ही विराजमान रहते हैं।डेढ़ हजार वर्ष पुराना यह मंदिर केरल के कोट्टायम जिले में तिरुवरप्पु में स्थित है। मान्यता है कि यंहा भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिष्ठित विग्रह हमेशा भूख में रहते हैं इसलिए यह मंदिर 23.58 घंटे, 365 दिन खुला रखा जाता है। इस मंदिर की एक और ख़ासियत यह है कि पुजारी को दरवाज़ा खोलने के लिए चाबी दी जाती है तो साथ में एक कुल्हाड़ी भी दी जाती है। लोगों का मानना ​​है कि कृष्ण भूख बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और इसलिए यदि चाबी के साथ केवल दो मिनट में दरवाजा खोलने में कोई देरी होती है, तो पुजारी को कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ने की अनुमति है। मंदिर केवल 2 मिनट के लिए बंद रहता है। सुबह 11.58 बजे से 12.00 बजे तक। लोक मान्यता ​​है कि मंदिर में भगवान कृष्ण की जो मूर्ति स्थापित है वह कंस का वध करने के बाद बहुत थक चुके श्रीकृष्ण की है।इसलिए, अभिषेकम समाप्त होने के बाद, स्वामी का सिर पहले सूख जाता है और जब नैवेद्यम उन्हें चढ़ाया जाता है तब तक उसका शरीर सूख जाता है। यंहा 10 बार नैवेद्य पूजा होती है। इस मंदिर की एक और ख़ासियत यह है कि ग्रहण के समय भी मंदिर बंद नहीं होता है। लोगों का मानना ​​है कि यह भगवान कृष्ण भूखे रह जाएंगे। कभी एक बार मंदिर को ग्रहण के दौरान बंद कर दिया गया था। जब पुजारी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने पाया कि स्वामी की कमर की पट्टी नीचे खिसक गई है। उस समय मंदिर आए श्री आदि शंकराचार्य जी ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भगवान कृष्ण बहुत भूखे रह गए थे। तब से, उन्होंने ग्रहण काल ​​के दौरान भी मंदिर बंद करने की परंपरा समाप्त कर दी। भगवान कृष्ण के सोने का समय केवल दो मिनट दैनिक 11.58 बजे से 12.00 बजे है। मंदिर खुलने का समय दोपहर 12.00 बजे से 11.58 बजे तक है। मंदिर का पता है, तिरुवरप्पु कृष्णा मंदिर, तिरुवरप्पु -686020 प्रसादम का सेवन किए बिना किसी भी भक्त को जाने की अनुमति नहीं है। हर दिन 11.57 बजे मंदिर को बंद करने से पहले पुजारी जी जोर से पुकारते है….. क्या कोई भी यहाँ है ? ” यह प्रसादम में सभी भक्तों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए है।एक और महत्वपूर्ण चीज है एक बार जब आप प्रसादम का स्वाद लेते हैं, तो आप जीवनपर्यंत भूखे नहीं रहेंगे और जीवन भर आपको भोजन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी। जो श्रद्धालु यहां प्रार्थना करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं भगवान कृष्ण उन सभी भक्तों की सतत देखभाल करते रहते हैं।

                Share Now

                अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी नर्तक दल रायपुर पहुँचे

                  Share Now

                  रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की राजधानी  के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। जनजातीय गौरव दिवस पर अपने नृत्य की प्रस्तुति देने नर्तक दलों छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। आज अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी नर्तक दल रायपुर पहुंच चुके हैं।

                  Share Now

                  इंदौर में बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने उसी से करवाया,साफ

                    Share Now

                    इंदौर : बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने उसी से साफ करवाया, तत्काल 500 रुपए का चालान भी काटा।देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर थूकना लोगों को भारी पड़ रहा है। नगर निगम के आला अधिकारी राह चलते लोगों पर नजर रख रहे हैं।निगमायुक्त ने मौके पर ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। ड्राइवर पर पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही राशि वसूली गई। निगमायुक्त शिवम वर्मा आज सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। विजय नगर चौराहा पर उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा।निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा। निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई।

                    Share Now

                    हिंदू और सिख पैसेंजर्स के लिए हलाल फूड बंद , एयर इंडिया का बड़ा ऐलान

                      Share Now

                      दिल्ली:एयर इंडिया ने अपनी भोजन सेवा में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, खास तौर पर अपने हिंदू और सिख यात्रियों के लिए।एयरलाइन इन समूहों को हलाल-प्रमाणित भोजन नहीं देगी। यह निर्णय “हलाल माफिया” के नाम से जाने जाने वाले लोगों के खिलाफ एक दशक लंबे संघर्ष के बाद आया है। इस घोषणा का कई लोगों ने जश्न मनाया और इस फैसले की तारीफ की है। हलाल-प्रमाणित भोजन के प्रावधान के खिलाफ लड़ाई दस साल से भी ज़्यादा समय से चल रही है। भोजन सेवाओं को हिंदू और सिख यात्रियों की पसंद और मान्यताओं के साथ जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए गए। हलाल-प्रमाणित भोजन की समाप्ति केवल भोजन के बारे में नहीं है; यह यात्रियों की विविध पृष्ठभूमि को पहचानने और महत्व देने के बारे में है। *हिंदू और सिख समुदाय के कई लोगों ने जताई खुशी* एयर इंडिया का यह निर्णय अपने यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने की दिशा में उठाया गया कदम है। एयर इंडिया के इस कदम का हिंदू और सिख समुदाय के कई लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। इसे उनकी आहार संबंधी प्राथमिकताओं और धार्मिक प्रथाओं के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। लोगों ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है और एयरइंडिया को धन्यवाद भी दिया है।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी