दिल्ली:’मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी ह। प्रधानमंत्री ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं।
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले और कमला हैरिस रेस से बाहर हो गई हैं. इसके साथ ही साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार्दिक बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी चार फोटो शेयर की है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने ट्रंप के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई है.