रायपुर:भाजपा ने दक्षिण सीट से दावेदारी कर रहे सभी नेताओं को एक मंच पर लाकर चर्चा को विराम दे दिया। सभी दावेदारों ने एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता लेकर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने एक योग्य उम्मीदवार के रूप में सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। सन 2000 से लेकर आज तक सुनील सोनी लगातार रायपुर शहर के विकास में एक सेतु का काम करते रहे हैं और रायपुर शहर को बहुत कुछ मिला। उनके महापौर कार्यकाल में रायपुर के राजधानी बनने के बाद उसे राजधानी का स्वरूप देने में श्री सोनी की महती भूमिका रही है।उन्होंने कहा कांग्रेस के पास विकास का कोई वीजन नहीं है इसलिए वह धर्म और जाति का कार्ड खेलती है ।पूर्व पार्षद सुभाष तिवारी ने कहा कि रायपुर को राजधानी का स्वरूप देने में सुनील सोनी की भूमिका रही। महापौर के तौर पर अपने अधिकारी, कर्मचारी, कमिश्नर और अपने पार्षद साथियों के साथ मिलकर एक विजन के तहत रायपुर का समग्र विकास किया। तत्यापारा से शारदा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम 15 साल के कार्यकाल में कांग्रेस के तीन महापौर मिलकर नहीं कर पाए।पत्रकार वार्ता में मीनल चौबे , मृत्युंजय दुबे, मुकेश शर्मा, अशोक पाण्डेय ने उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।