रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचे। मुख्यमंत्री की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उद्बोधन और 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में शासन की योजनाओं पर प्रजेंटेशन होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
शिवांश में सजा खेलों का महाकुम्भ:प्रो.राजीव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में हुए,शामिल
रायपुर:काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। खेलो का यह समर आने वाले 3 दिवसों के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजीव चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या दीपाली त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव चौधरी द्वारा बच्चो को स्वयं के आंतरिक मूल्यांकन करने, अपनी वास्तविक शक्ति एवं क्षमताओ को पहचाने और विकसित करने की सलाह दी, उन्होंने वर्तमान आधुनिक युग मे खेलो के महत्व और पुराने नियमो से आगे बढ़ कर नित्य नए आयाम निर्धारित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शाला के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी ने सभी बच्चो को जीवन मे खेल अपनाने एवं नियमित रूप से संतुलित आहार लेने की बात कही। विद्यालय की प्राचार्या दीपाली त्रिपाठी ने सभी बच्चो को इस महाकुंभ की बधाई दी, एवं सभी को अपने जीवन मे खेल अपनाने की सलाह दी। इस मौके शाला के उप-प्राचार्य उमेश नायक, मैनेजर शुभम शर्मा सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति थी।