विप्र कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ,रुबरु का आयोजन
रायपुर:. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह रूबरू 24 का आयोजन सीनियर विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने कहा कि एक उत्तम विद्यार्थी में ही उत्तम शिक्षक बनने की संभावनाएं होती है ।आप देश के भावी भविष्य के भावी निर्माता हो। अगर आज आप अच्छे विद्यार्थी बनेंगे, अपने विषय में पारंगत होंगे, तभी आप अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। इसलिए महाविद्यालय के संसाधनों का उपयोग करते हुए आपको अपना प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पूर्ण करना चाहिए। इसके बाद शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. दिव्या शर्मा ने नॉन अटेंडिंग के भ्रम को दूर करने विद्यार्थियों को शपथ दिलाया कि अपना पाठ्यक्रम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे एवं एक अच्छे शिक्षक बनने के सारे गुण अपने अंदर विकसित करेंगे। इसके बाद मंच विद्यार्थियों को सौंप दिया गया। सबसे पहले सीनियर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और अपने अनुभव से जूनियर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद जूनियर विद्यार्थी ने भी अपना परिचय दिया और सीनियर विद्यार्थियों की मांग पर डांस और सॉन्ग प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रोमांचक और मजेदार गेम का भी आनंद लिया। चार घंटे की यादगार समारोह के बाद विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए अध्ययन अध्यापन में एक दूसरे की सहायता करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त विद्यार्थियों सहित प्राध्यापक उपस्थित थे।