नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आज मित्रों के बीच इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि क्वाड समूह इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडो-पैसिफिक व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है.PM मोदी ने हिरोशिमा में क्वाड देशों के राष्ट्राध्क्षों के साथ मुलाकात की. G-7 Summit के मौके पर क्वाड की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी.”पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान वैश्विक चुनौतियों पर क्वाड देशों के राष्ट्राध्क्षों के साथ चर्चा की.

ब्रेकिंग
- राज्यपाल ने माँ गंगा मैय्या की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, समृद्धि की कामना की
- कट्टर कांग्रेसी और घनघोर सेक्यूलर रहे जगदंबिका पाल भाजपा के बड़े एसेट बन गए:आलेख, दयानंद पांडेय
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह
- निगम मंडल में राज्य सरकार ने की,नियुक्ति
- राजधानी के सुधाकर को फुकेट में मिला, बेस्ट परफॉर्मर का अवॉर्ड