रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को नमन करते हुए “भरोसे के सम्मेलन” में अपना सम्बोधन शुरू किया।उन्होंने कहा कि “भरोसे के सम्मेलन” सबसे पहले मुंगेली जिले के सरगांव में 25 मार्च को हुआ। जहां सभी लोग थे, लाखों की तादाद में किसान, मजदूर, नौजवान वहां पहुंचे थे। आज भी सभी आए हैं, आप सभी का स्वागत।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी ने देश का नेतृत्व किया, उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सबसे नौजवान प्रधानमंत्री रहे, देश की सेवा में पूरा जीवन और अखण्डता के लिए अपनी जान गंवा दी। उन्हें शत शत नमन करता हूं।
राजीव जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी, हमने इस विचार को साकार करने का काम किया। आज छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं। हर वर्ग के हित में काम हो रहा है।

ब्रेकिंग
- टेंडर में फर्जी जानकारी देने वाले 108 ठेकेदारों पर होगी, कार्रवाई
- उपमुख्यमंत्री बस्तर जिले के ग्राम शासनकचौरा और हलबा कचौरा में स्वयं हितग्राहियों के घर पहुँचकर किया, सर्वे
- राजनांदगांव में 375 करोड़ की लागत से ईएमसी और एसएमसी की होगी, स्थापना
- छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ
- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त