+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

45 वें नियमित योगाभ्यास केंद्र का हुआ ,शुभारंभ

127views
Share Now

रायपुर:छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत  मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड के नवजीवन सोसायटी पचपेड़ी नाका रायपुर में नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ  विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।


योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन अपनाने के उद्देश्य से योग आयोग द्वारा नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख सार्वजनिक उद्यानो में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा चुका है जिससे कि आमजन बेहतर स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।


विधायक  विकास उपाध्याय म ने योग आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में खुल चुके निशुल्क योगाभ्यास केंद्र के चलते अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है सेतुबंध आसन सामूहिक योगाभ्यास गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु भी उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित योग आयोग के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


आज उद्घाटन के अवसर पर रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी,  छबि राम साहू,  जगदीश आहूजा पूर्व पार्षद, विजय राठौर अधिवक्ता,  जयप्रकाश दुग्गर,  विवेक उपाध्याय,  बबली गुप्ता, पायल जसवानी, अरुणा जगत, रोमा वर्मा, प्रमिला, रत्ना, राजेंद्र दीक्षित, दीपक गुप्ता, नीलम, सरोज चन्द्राकर, कुंती साहू सहित योग साधकगण उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response