
रायपुर:। रायपुर नगर निगम के पार्षद नागभूषण राव द्वारा रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी किये जाने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ विधायक के विरूद्ध की गयी उक्त टिप्पणी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार नागभूषण राव को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब, स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।