+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

योगेश तिवारी ने कांवरियों के लिए की भोजन की व्यवस्था, विशेष पूजा अर्चना कर कावंड़ियों को किया, रवाना

95views
Share Now

बेमेतरा, : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिलोरा से मां मौली कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में ग्राम खिलोरा समेत आसपास के गांव के सैकड़ों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली । ग्राम खिलोरा से कावड़ यात्रा शुरू होकर बेमेतरा जिला मुख्यालय होते हुए भोरमदेव पहुंची । जहां कांवड़ियों ने पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया । गांव से कावड़ यात्रा निकलने के दौरान किसान नेता योगेश तिवारी उपस्थित थे । यहां उन्होंने कावड़ियों की वेशभूषा में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर कांवड़ियो को भोरमदेव के लिए रवाना किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की ।  किसान नेता की ओर से कांवड़ियों के लिए गांव में भोजन की व्यवस्था की गई थी । कांवरिया गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव के भजनों पर झूमते हुए भोरमदेव के लिए रवाना हुए । इस दौरान भगवान शिव के जयकारा से माहौल शिवमय हो गया । कांवड़िए बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है उद्घोष से कर रहे थे । मां मैली मन्दिर में सभी कांवड़ यात्रियों को श्रीफल देकर सम्मान कर कावंड़ यात्रा का गांव भ्रमण कर रवाना किया । इस दौरान दीपांशु साहू,  राहुल साहू, दीपक साहू, मिथलेश साहू, धनेश साहू, रामचरण, नितेश, ओभन दादू, योगेश, दीपक, भानु, दिलेश्वर, ईश्वर, रूपेन, अवध, गिरवर, उमेन, पोषण, रेवेंद्र, करण, राहुल कुमार, लल्लू, रोशन, सुरेंद्र कुमार, भोला, गुड्डा, अशोक, दिलेश, बल्ला, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, मनोज सिन्हा, मनोज पटेल, केशलाल साहू, नरेश राय, बलराम आदि उपस्थित थे ।

Share Now

Leave a Response