रायपुर :. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने दूसरे चरण के मूल्यांकन में 2.5 स्कोर के साथ बी ग्रेड प्रदान किया है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0मेघेश तिवारी ने बताया कि 6 व 7 जुलाई महाविद्यालय के समस्त विभाग एवं संसाधनों का मूल्यांकन नैक पियर टीम के चेयर पर्सन डॉ. सैयद शकील अहमद (पूर्व कुलपति एवं डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक) एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. विवेक कोहली (प्राचार्य सोहन लाल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अंबाला हरियाणा) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर नैक की स्टैंडिंग कमेटी के अनुमोदन पर नैक ने घोषित किया है।
विप्र शिक्षण समिति के प्रमुख ज्ञानेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। और कोरोना महामारी के उपरांत नई कठिनाइयों का सामना करते हुए विप्र कॉलेज द्वारा बी ग्रेड प्राप्त करना संतोषजनक है। नैक टीम द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन महाविद्यालय के विकास में सहायक होंगे एवं भविष्य में ग्रेड वृद्धि के साथ शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार होगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि नैक के प्रथम चरण में विप्र कॉलेज के शिक्षा विभाग को 2.73 के साथ “बी” प्लस ग्रेड मिला था । द्वितीय चरण में विप्र महाविद्यालय के सम्पूर्ण विभाग का नैक मूल्यांकन किया गया है।विप्र महाविद्यालय शिक्षण समिति के सदस्यों ने भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन की कामना करते हुए महाविद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित किया है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- कुम्ही में बाबा घासीदास की जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए, भाजपा नेता योगेश तिवारी
- प्रधानमंत्री कुवैत के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए,सम्मानित
- प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों से की,बातचीत
- प्रधानमंत्री को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर
- बांसुरी स्वराज ने कहा दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं: