नई दिल्ली:यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर पर पहुंच गया. यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3 मीटर ज्यादा है. यमुना वजीराबाद से ओखला तक 22 किमी में है. केंद्रीय जल आयोग को आशंका है कि जलस्तर 209 मीटर पहुंचने पर ज्यादातर इलाके जलमग्न हो जाएंगे. यहां NDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. 2,700 राहत शिविर लगाए गए हैं.हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. यमुना खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में राजधानी में बाढ़ जैसे हालात हैं. यमुना का पानी दिल्ली की कई सड़कों पर आ गया है. सीएम आवास के 500 मीटर तक जलभराव हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से यमुना बाजार, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, मॉनेस्ट्री मार्केट, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा एरिया इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.इससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. मेट्रो सर्विस पर भी असर पड़ा है. दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी में कहा कि बाहरी राज्य के लोग दिल्ली में प्रवेश ना करें.
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- प्रधानमंत्री कुवैत के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए,सम्मानित
- प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों से की,बातचीत
- प्रधानमंत्री को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर
- बांसुरी स्वराज ने कहा दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं:
- कृषक सम्मेलन में किसानों को “विष्णु की पाती” भेंट