
रायपुर: आषाढी व्यास गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई को प्रातः 11:00 से सामूहिक गुरु पादुका पूजन तथा व्यास पूजन एवं भगवती राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी ललिता प्रेमाम्बा का अर्चन श्री यंत्र पूजन का आयोजन किया गया है।यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख डॉ इंदुभवानंद महाराज ने बताया कि सामूहिक गुरु पादुका पूजन तथा व्यास पूजन एवं भगवती राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी ललिता प्रेमाम्बा का अर्चन श्री यंत्र पूजन तथ मध्याह्ण काल में सामूहिक भोजनभंडारा का भी कार्यक्रम रखा गया है।शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख इंदुभवानंद महाराज ने श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गुरु पूर्णिमा के पूजन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।